कठल की अखिल भारतीय व महाकौशल स्तर पर नियुक्ति
वैश्य संगठन व महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य संगठन में दायित्व मिला है श्रीकठल की उप लब्धि पर शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
करेली। नगर के समाजसेवी, मित्र मिलन संस्था के अध्यक्ष संतोष कठल को दोहरी जिम्मेदारी मिली है। पहली अखिल भारतीय गहोई वैश्य वरिष्ठ संघ द्वारा संगठन में उपयंत्री का दायित्व मिला है। उनकी नियुक्ति संगठन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेठ ने की है। वही दूसरी जिम्मेदारी महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य संगठन द्वारा महाकौशल क्षेत्र की गहोई शिक्षण संस्थाओं का संयोजक 3 वर्ष के लिये अध्यक्ष सतीश सेठ ने नियुक्त किया है। यह करेली नगर का सौभाग्य है कि यहा के व्यक्ति को अखिल भारतीय गहोई वैश्य संगठन व महाकौशल क्षेत्रीय गहोई वैश्य संगठन में दायित्व मिला है श्रीकठल की उप लब्धि पर शुभचिंतकों ने बधाई दी है।