करण जौहर के घर हुईं पार्टी को लेकर NCB में शिकायत दर्ज, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार थे शामिल
Karan Johar Party Video शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने नशीली ड्रग्स पार्टियों को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई हैl
नई दिल्लीl पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर के घर हुई पार्टी की एनसीबी से ड्रग्स एंगल से जांच करने के लिए निवेदन करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।बॉलीवुड कलाकारों का एक वीडियो पिछले साल वायरल हुआ थाl शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड की कथित नशीली ड्रग्स पार्टियों की समस्या के बारे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पास एक शिकायत दर्ज की है, जिसमें एजेंसी से जांच करने के लिए कहा गया है कि करण जोहर के घर पिछले साल एक ‘ड्रग पार्टी’ हुई थीं।
एनसीबी प्रमुख राकेश अस्थाना को दिए अपने पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सिरसा ने कहा कि वह उनसे मिले और वीडियो की जांच शुरू करने के लिए कहा है। सिरसा ने कहा, ‘मैं श्री राकेश अस्थाना @narcoticsbureauat BSF के हेड क्वार्टर, दिल्ली में मिला। मैंने फिल्म निर्माता @karanjohar के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज कराई और मैंने मुंबई में करण जोहर के घर पर हुई ड्रग पार्टी के आयोजन के वीडियो की जांच होने की बात भी कही।’
पत्र स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वह चाहते हैं कि कलाकार दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, और शाहिद कपूर सभी से पूछताछ की जाए। सिरसा ने अपने पत्र में यह भी कहा कि कलाकारों को पार्टी में ‘ड्रग्स का सेवन करते’ देखा गया। हालांकि वीडियो में कोई भी ड्रग्स का सेवन करते नहीं देखा जा रहा है।
करण ने पहले स्पष्ट किया था कि उनके घर कोई भी इस पार्टी में ड्रग्स नहीं ले रहा था। उन्होंने कहा था, ‘इंडस्ट्री के इन सदस्यों को एक कठिन सप्ताह के बाद एक अच्छा समय बिताते हुए देखना अच्छा लग रहा था और मैंने पूरी ईमानदारी के साथ इस वीडियो को बनाया… अगर मैं कुछ भी कर रहा होता, तो मैं उस वीडियो को डिलीट कर देता, मैं बेवकूफ नहीं हूं।’