गोंगपा नेता का भड़काऊ बयान- इंदिरा और राजीव तो मर गए, मोदी को मारने वाला बम कब बनेगा?
भूल गए और भड़काऊ भाषण देते हुए बोले- कि इंदिरा गांधी को मारने के लिए गोली बन गई।
सिवनी: सिवनी जिले के घंसौर विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व विधायक रामगुलाम उइके का एक विवादित बयान सामने आया है। जहां एक सभा को संबोधित करते हुए गोंगपा नेता कह रहे हैं कि “नरेंद्र मोदी के लिए नहीं बना कोई बम, क्यों नही उड़ाते नरेंद्र मोदी को..” । गोंगपा नेता रामगुलाम उइके का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।