दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों पर एक्शन में केंद्र, अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए बढ़ रहे
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सक्रिय हो गए हैं। कोरोना को लेकर गृह मंत्री ने आज शाम 5 बजे हाई पावर कोआर्डिनेशन कमिटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह खुद करेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों का नया रिकॉर्ड बनाते हुए बढ़ रहे कोरोना ने दिल्ली सरकार को चिंता में डाल दिया है। बता दें कि दिवाली की शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के एक दिन में 7340 नए मामले सामने आए थे। तब पिछले 24 घंटे में 96 संक्रमितों की मौत हुई थी। हालांकि, उसी अवधि के दौरान 7117 संक्रमित ठीक भी हुए थे। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 44456 पहुंच चुकी है। यह राजधानी में एक्टिव केस के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।
देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद 88 लाख के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 29 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी