पत्नी ने दूसरी शादी करने से रोका तो दे दिया तलाक, पुलिस ने दर्ज की FIR
रविवार को सना ने थाना सदर बाजार पहुंचकर अपने पति जुबेर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इंदौर: मिनी मंबई कहे जाने वाले इंदौर शहर में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पहली बीवी को तीन बार तलाक बोलकर पति दूसरी शादी करने की तैयारी में था। ताजा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है जहां पर जूना रिसाला में रहने वाली सना पति जुबेर खान जहां पर सना नाम की महिला थाने पहुंची। उसने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति जुबेर ने उसे तीन बार तलाक कहकर उससे रिश्ता तोड़ने की कोशिश की जिसके बाद वह अन्य महिला के साथ निकाह कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी संजय वर्मा में बताया कि पिछले दिनों सना और उसके परिवार ने जुबेर को दूसरी शादी करने से रोका था। वहां पर पहुंचकर हंगामा भी किया था। उसके बाद जुबेर सना के घर पहुंचा और चिल्ला चिल्ला कर झगड़ा करने के बाद सना को तीन बार तलाक बोलकर चला गया।
उसके बाद रविवार को सना ने थाना सदर बाजार पहुंचकर अपने पति जुबेर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी गई है।