भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में प्रतिपरीक्षण के लिए नहीं आया गवाह, कोर्ट ने जारी किया वारंट
अब ३० और ३१ दिसंबर को होगी इस मामले की सुनवाई।
इंदौर। भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में मंगलवार को महाराज के सेवादार रहे मनमीत सिंह का प्रतिपरीक्षण होना था, लेकिन समन तामिल होने के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुआ। कोर्ट ने उसका जमानती वारंट जारी कर दिया है। अभियोजन की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि महाराज की पत्नी आयुषी कोरोना संक्रमित हुई थी और फिलहाल घर पर क्वारंटाइन है। कोर्ट अब 29, 30 और 31 दिसंबर को सुनवाई करेगी।