अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग उत्सव आयोजित

Om Giri
2 Views
1 Min Read

नई दिल्ली । 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उलटी गिनती के रूप में किया गया। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 मनाया जाएगा। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के योग गुरुओं के निर्देशन में सामान्य योग प्रोटोकॉल्स (सीवाईपी) आसनों का लाइन डिमॉन्सट्रेशन किया गया। स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्युत मंत्रालय ने आज नेहरू पार्क में योग उत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह, विद्युत राज्यमंत्री कृष्णपाल, विद्युत मंत्रालय तथा आरईसी, पीएफसी, एनटीपीसी, टीएचडीसी, पीजीसीआईएल तथा एनएचपीसी जैसी सरकारी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। एक घंटे का यह योग उत्सव प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक मनाया गया और इसमें सक्रिय रूप से 400 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया। आजादी का अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 से पूर्व इस योग उत्सव का आयोजन किया गया।

Share This Article