मध्यप्रदेश

कलेक्टर लवानिया के निर्देश पर हुजूर तहसील में भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चला

भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिले में बुलडोजर की करवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर जिले में भू माफिया के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आज भोपाल में कोलार और हुजूर में अतिक्रमण के विरुद्ध बुलडोजर चलाया गया। जिले में  राजस्व विभाग और नगर निगम और पुलिस के अमले द्वारा उक्त कार्यवाही संपन्न की गई। तहसील हुजूर में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने एवं अवैध कॉलोनियों पर निर्मित प्लॉट्स की भूमि को मूल स्वरुप में लाने की कार्यवाही की गई।
एसडीएम आकाश श्रीवास्तव और तहसीलदार चंद्रशेखर श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम रातीबढ खसरा क्रमांक 101/1/2, रकबा 1.486 हैक्टेयर अवध नारायण द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ है,  भूमि को पुराने स्वरूप में लाया गया।
ग्राम सिकंदराबाद खसरा क्रमांक 250 मद चारागाह में शाहिद खान की शेड वाली दुकान 300 स्क्वायर फीट कीमत 15 लाख, जो शासकीय भूमि पर बनाई जा रही थी। इसी तरह ग्राम सरवर खसरा क्रमांक 505, रकबा 0.430 हैक्टेयर, छोटेराम पिता गोविंद राम द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर प्लॉट बेचे जा रहे थे जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ है। इस भूमि को मूल स्वरुप में लाया गया। ग्राम बरखेड़ा नाथू खसरा क्रमांक 56/2/2/1, रकबा 0.790 हैक्टेयर निजी भूमि पर अवेध प्लॉटिंग श्रीमति इरम अहमद पत्नी एमी पटेल के द्वारा की जा रही थी जिसकी कीमत 3 करोड़ रूपये है उस भूमि को मूल स्वरूप में लाया गया।

Related Articles

Back to top button