उत्तरप्रदेश

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रशासन अलर्ट…कोविड कमांड कंट्रोल रूम शुरू, 24 घंटे रहेगा सक्रिय

श्रावस्ती जनपद में कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताते चलें कि देश-प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इसी को लेकर श्रावस्ती जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और अन्य विभागों को पूरी तरीके से अलर्ट कर दिया गया है।वहीं, कोविड कमांड कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल रूम आईसीसीसी का संचालन शुरू कर दिया गया है। कोरोना संकट के समय में इसी सेंटर से प्रशासन और जन-समुदाय के बीच में सम्पर्क स्थापित होता है और नागरिकों की संकट के समय में सहायता की जाती है।

कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

वहीं, कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की चक्रानुक्रम में ड्यूटी लगाई गई है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि आने वाली प्रत्येक फोन कॉल का निराकरण करें। सभी को कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ-.7 के सम्बन्ध में सही जानकारी प्रदान करें। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी ग्राम समितियों को फोन कराकर उन्हें भी ग्राम वासियों को जागरूक करने की सलाह दी जा रही है।

तीन शिफ्ट में 24 घण्टे क्रियाशील रहेगा कंट्रोल रूम

वहीं, कंट्रोल रूम 24 घण्टे तीन शिफ्ट में क्रियाशील रहेगा। जिसका दूरभाष नम्बर-8545092198 व 8960498147 है। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहकर प्राप्त सूचनाओं को पंजिका में दर्ज करके नोडल प्रभारी अधिकारी को अवगत करायेंगे।

Related Articles

Back to top button