जनधन बैंक खाताधारकों को सरकार कई सुविधाएं उपलब्ध कराती है. जनधन खाता (Jan Dhan Bank Account) जीरो बैलेंस बचत खाता होता है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है. इनमें बीमा कवर सबसे महत्वपूर्ण है.
नई दिल्ली. जन धन योजना (Jandhan Scheme) के तहत खोले गए बैंक खातों (Jan Dhan Bank Account) की संख्या जनवरी 2022 तक 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी थी. इस आंकड़े से जन धन खातों की लोकप्रियता का पता चलता है. इन खातों में जमा राशि भी जनवरी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 44.23 करोड़ जन धन खातों में से 34.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में खोले गए हैं. 1.28 करोड़ खाते निजी क्षेत्र के बैंकों में खोले गए हैं.
जनधन बैंक खाताधारकों को सरकार कई सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं. जनधन खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं. इनमें बीमा कवर सबसे महत्वपूर्ण है. जनधन खाता में खाताधारक के अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरूरी है. ऐसा नहीं करवाने पर कई सुविधाओं को रोक दिया जाता है.
जनधन खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड (Rupay debit card) दिया जाता है, जिसमें 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्ध कराया जाता है. अगर कोई खाताधारक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराता है तो वह इस बीमा कवर से वंचित रह जाता है. यही नहीं जनधन अकाउंट पर खाताधारक को 30,000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस (Jandhan accidental death insurance) कवर भी मिलता है. यह भी जनधन खाते के आधार से लिंक होने पर ही मिलता है. खाताधारक को जनरल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है. लेकिन, इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जनधन खाते आधार से लिंक होना जरूरी है.
ऐसे कराएं लिंक
जनधन खाते को आधार से लिंक कराने के लिए जिस बैंक में यह खाता है, उस बैंक में जाएं.आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पास बुक की कॉपी ले जानी होगी.बैंक में एक फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके बाद आपके जनधन खाते को आधार से लिंक कर दिया जाएगा.SBI सहित कई बैंक ग्राहकों को केवल SMS के जरिए भी जनधन खाते को आधार से लिंक करने की सुविधा देते हैं.इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में UID