जूस पीते समय आया हार्ट अटैक, अचानक जमीन पर गिरा युवक, CPR भी नहीं आया काम; मौत

हार्ट अटैक से होने वाली मौतें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. उम्र चाहे जो भी हो, कई लोग अचानक हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सड़क पर जूस पीते समय युवक को दिला का दौरा पड़ गया, जिससे आचानक गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

मामला रंगारेड्डी जिले के इब्राहिमपटनम का है. यहां एक युवक जूस की दुकान कर पहुंचा और दुकानदार से जूस लिया. जूस पीते समय युवक युवक को अचानक हार्ट अटैक आया, जिसेसे वो लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा. कोई कुछ समझ पाता कि इससे पहले युवक ने दमा तोड़ दिया. मृतक युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है.

जूस पीते समय आया हार्ट अटैक

युवक खम्मम जिले के पल्लेपाडु का रहने वाला था. उसका नाम एकलव्य था उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. युवक अपने दोस्त के साथ इब्राहिमपटनम नगर केंद्र में रहता था. उसी दौरान बुधवार (17 सितंबर) की रात जूस पीने के लिए जूस सेंटर पर आया था. खड़े होकर जूस पी रहा एकलव्य अचानक बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे देखा तो सीपीआर किया और पुलिस को सूचना दी.

युवक की हुई मौत

एम्बुलेंस उपलब्ध न होने के कारण उसे पुलिस की गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि एकलव्य की पहले ही मौत हो चुकी है. मौक की बात सुनते हर कोई हैरान रह गया. स्थानीय लोग इस बात पर गहरा सदमा व्यक्त कर रहे हैं.

हाल ही में हुई इसी तरह की घटना

इस तरह की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु में 40 वर्षीय व्यक्ति की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसी तरह चेन्नई में, 39 वर्षीय कार्डियक सर्जन डॉ. ग्रैडलिन रॉय की अस्पताल में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.