दिल्ली में रफ्तार का कहर, पुलिस की पीसीआर वैन ने चाय बेचने वाले को रौंदा, मौत
देश की राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन से ये हादसा हुआ है. दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. हादसे में व्यक्ति की जान चली गई है. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास हुआ.
इस हादसे की सूचना मिलते ही क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस हादसे के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर रही है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक की पहचान गंगा राम के रूप में हुई है. उनकी उम्र 55 साल थी. वो चल नहीं पाते थे. पुलिस वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मी को दिल्ली पुलिस ने ससपेंड कर दिया है.
पांच बजे हुआ हादसा
शुरुआती जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन के ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया, जिसके कारण पीसीआर वैन सड़क किनारे एक शख्स पर चढ़ गई और उनकी मौत हो गई. हादसा सुबह करीब पांच बजकर पांच मिनट पर हुआ. मृतक के रिश्तेदार सुनील पांडे ने आरोप लगाया है कि पुलिसवाले शराब के नशे में थे.
वहीं मौके पर मौजूद चश्मदीदों को का भी आरोप है कि आरोपी पुलिस वालों ने शराब पी रही की थी. घटनास्थल के करीब एक अस्थाई ठिकाना भी बनाया हुआ था, जहां पर शराब की बोतले मौजूद हैं. एक चश्मदीद का आरोप है कि पुलिस वाले जो PCR वैन से शराब की बोतल निकाल रहे थे और उन्होंने मना किया तो उनके ऊपर बंदूक तान दी.
विशाल नाम के शख्स का दावा है कि घटना के बाद आए पुलिसकर्मियों ने PCR वैन से शराब की बोतले निकाल रहे थे. एक लड़की भी गाड़ी से निकल कर भागी. मैंने मना किया तो पुलिस कर्मियों ने बंदूक तान दी.
एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने क्या कहा?
नई दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी हुकमा राम ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि यहां दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है. पुलिस की ओर से कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मृतक के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजा मुहैया कराया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच जान करेगी. हादसे को लेकर आगे की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी. ये हादसा किस वजह से हुआ वो भी सामने लाएगी जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.