नेविगेशन के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गूगल मैप के अचानक डाउन होने की खबर आ रही है। नेविगेशन एप के क्रैश होने के पीछे बड़ा टेक्निकल ग्लिच होने संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में गूगल की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
गूगल मैप क्रैश होने के बाद रास्ता या डायरेक्शन भूले लोगों के मीम्स आ रहे हैं…लोग मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि अब हमें गुफाओं की तरह ही सड़कों साइन (संकेतों) को पढ़ना होगा। डाउन डिटेक्टर का कहना है कि गूगल मैप डाउन होने के बारे में अमेरिका के 12,000 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट की। गूगल मैप ही नहीं बल्कि 887 यूजर्स ने यह भी दावा किया कि वो गूगल के सर्च इंजन को भी नहीं एक्सेस कर पा रहे थे। वहीं गूगल मैप के अचानक डाउन होने के बाद अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। आईए देखते हैं ये मजेदार मीम्स।