दुर्गा पंडाल में बस्तर के ढोकरा आर्ट की कलाकारी, ड्रैगन भी कर रहा श्रद्धालुओं का इंतजार
दुर्ग : पूरे देश में नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. दुर्ग-भिलाई में भी नवरात्रि पर्व पर जगह-जगह दुर्गा पंडालों में माता की मूर्ति स्थापित की गई है. इस बीच भिलाई में दुर्गा पंडाल अलग-अलग थीम में बनाया गया. जहां भिलाई के सेक्टर 7 में ड्रैगन थीम पर पंडाल सजाया गया है.वहीं दूसरी ओर भिलाई पावर हाउस में बस्तर की प्रसिद्ध ढोकरा आर्ट थीम पर पंडाल कारीगरों ने तैयार किया है.
ड्रैगन थीम पर सजा पंडाल : भिलाई के सेक्टर 7 युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने इस बार ड्रैगन थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल में विशेष रूप से छोटे बड़े चलित ड्रैगन झांकियों को दिखाया गया है.जिसे कोलकाता से आए कारीगरों ने बनाया है. आपको बता दें कि गणेश पूजा के दौरान सेक्टर 7 के इसी जगह पर ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पंडाल बनाया गया था.जो लोगों को काफी पसंद आया था.
दुर्गा पंडाल में ढोकरा आर्ट की कलाकारी : वहीं भिलाई पावर हाउस के नेताजी सुभाष जागृति समिति ने लाल मैदान में ढोकरा आर्ट की थीम पर पंडाल बनाया है. इस पंडाल को भी कोलकाता के कारीगरों ने तैयार किया है.पंडाल में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की कला और आदिवासियों के ढोकरा आर्ट पर समर्पित किया गया है. इसके साथ साथ प्रकृति और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपनी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया गया है. समिति का यह 54वां वर्ष है. हर बार की तरह इस बार भी अलग थीम पर पंडाल का निर्माण किया गया है.
ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में माता दुर्गा का धरती पर आगमन होता है.दुर्गा माता के नौ रुपों के दर्शन श्रद्धालु करते हैं.भिलाई नगरी में नवरात्रि के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर भव्य पंडाल सजाया जाता है. जिसे देखने के लिए लाखों की भीड़ जुटती है. ऐसे में इस बार अलग-अलग थीम में सजे दुर्गा पंडाल एक बार फिर श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं.जहां आकर श्रद्धालु माता रानी के ना सिर्फ दर्शन करेंगे,बल्कि भव्य पंडाल की झांकी में अनोखे अनुभव का अहसास भी भक्तों को होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.