फिल्लौर: आजकल माता-पिता अक्सर बच्चों को व्यस्त रखने या शांति बनाए रखने के लिए उन्हें मोबाइल फोन दे देते हैं, लेकिन कई बार यही सुविधा बड़े हादसे का कारण बन जाती है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला फिल्लौर के गांव संग ढेसियां में सामने आया है।
परिवारिक सदस्य छोटू यादव के अनुसार, उनका 10 साल का बेटा बाथरूम में मोबाइल चला रहा था। इस दौरान अचानक फोन उसके हाथ में ही फट गया। धमाके के साथ बच्चे का हाथ जल गया और वह चीखते हुए बाथरूम से बाहर भागा। जब उसकी मां अंदर पहुंची तो मोबाइल पूरी तरह जलकर राख बन चुका था।
बच्चे के पिता ने बताया, “यह हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को मोबाइल देने के बजाय उन्हें खेल-कूद और बाहरी गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करें।” यह घटना सभी अभिभावकों के लिए एक बड़ी सीख है कि बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रखा जाए और उनकी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
