नई दिल्ली। भारत में अब हर दिन मिल रहे कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आती जा रही है। देश भर में 24 घंटों के दौरान 50 हजार से कम नए संक्रमित मिले हैं। साथ ही देश में रिकवरी रेट में भी सुधार दिख रहा है। अभी देश में सक्रिय मामलों में कमी आई है जिसके बाद वर्तमान में 5,37,064 केस हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रिकवरी रेट 96.92 फीसद बताई गई है जो राहत की खबर है। मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77 फीसद हैं और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसद है।
COVID19 | India reports 45,951 new cases in the last 24 hours, active caseload declines to 5,37,064; Recovery Rate increases to 96.92% pic.twitter.com/Nm7ThMY1X4
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के अनुसार, बीते 24 घंटों में COVID-19 के 45,951 नए मामले आए और 817 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,03,62,848 हो गया है और मृतकों की संख्या 3,98,454 हो गई है। वहीं 24 घंटों के भीतर कोरोना को मात देने वालों की संख्या 60,729 है। उल्लेखनीय है कि अब तक देश में 2,94,27,330 लोग कोरोना को हरा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस के लिए कुल 41,01,00,044 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 19,60,757 सैंपल की टेस्टिंग केवल मंगलवार को की गई।
पूरी दुनिया की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के अनुसार, बुधवार सुबह तक रिकॉर्ड किए गए कोरोना संक्रमण के कुल वैश्विक मामले 181,750,422 है और मृतकों की कुल संख्या 3,936,463 हो चुकी है। 2019 के अंत में चीन के वुहान से शुरु हुए इस महामारी के संक्रमण का सबसे बुरा असर अमेरिका पर हुआ है। यहां अब तक 33,651,870 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 604,457 संक्रमितों की मौत हो गई।