देश

मुजफ्फरपुर में प्रिंटिंग प्रेस कर्मी की गोली मारकर हत्‍या 

मुजफ्फरपुर जिले  में गोली मारकर प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले संजीत सिंह (45) की हत्या कर दी गयी। आरोपी ने उन्हें दो गोली मारी। एक गोली छाती और दूसरी कनपटी के पास लगी। मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर आरोपी और उसका एक साथी फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिजन भागकर मौके पर पहुंचे।
आरोपी को भागता हुआ देखकर मृतक के भतीजे करन ने पीछा भी किया। लेकिन, दोनों बाइक से भाग निकले। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। तुर्की ओपी प्रभारी रवि प्रकाश फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। मौके से दो खोखा बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में परिजन ने पड़ोसी अभय प्रताप सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरे आरोपी की पहचान नहीं कर सके हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button