फरीदाबाद पुलिस ने लाल इको स्पोर्ट्स को फरीदाबाद के खण्डवाली में पार्क करने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. इस शख्स का नाम फहीम बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक फहीम, उमर का रिश्तेदार भी है. दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी ब्लास्ट में उमर ने i20 कार का इस्तेमाल किया था और वो भी इसी कार में मौजूद था.
ब्लास्ट में इसका इस्तेमाल किए जाने के बाद इसके रूट का पता किया गया. ये हरियाणा के फरीदाबाद में भी देखी गई थी. लाल इको स्पोर्ट कार के लापता होने के बाद दिल्ली, हरियाणा, यूपी सभी जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. लगातार जांच के और सुरक्षा एजेंसियों के खोज के बाद ये कार फरीदाबाद के खण्डवाली गांव में पाई गई.
