भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षक वर्ग-3 के पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल होने का मामला गर्माता जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम की शिकायत पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. पुलिस ने केके मिश्रा और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
कांग्रेस में कलह! कमलनाथ से एक पद लेने की अटकलों के बीच अरुण यादव का बड़ा बयान, बोले- एक पद पर एक व्यक्ति होना चाहिए
दरअसल, कल कांग्रेस नेता केके मिश्रा और आनंद राय ने लक्ष्मण सिंह मरकाम पर आरोप लगाए थे कि लक्ष्मण के मोबाइल से ही शिक्षा वर्ग 3 के पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है. केके मिश्रा ने कहा था कि जब परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, मोबाइल फोन पूरी तरह वर्जित है तो मुख्यमंत्री के ओएसडी लक्ष्मण सिंह के मोबाइल पर प्रश्न पत्र कैसे पहुंचा?. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने इसकी तत्काल जांच की मांग की थी.
छात्रा ने की आत्महत्याः कॉलेज से आकर टीवी पर सुनी कथा, फिर मां को कपड़े लेने छत भेजकर लगा ली फांसी, इधर आपस में भिड़े छात्रों के दो गुट, जमकर चले लात-घूसे
कांग्रेस नेता केके मिश्रा के आरोप पर CM के OSD लक्ष्मण सिंह ने झूठे षड्यंत्र और छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत AJK थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने केके मिश्रा और अन्य के खिलाफ अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम की धाराओं समेत (419,469,470,500,504,120 B) में प्रकरण दर्ज किया है.
धन्यवाद सरकार,अन्य मामलों में मुझे डरा/खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग,FIR ! मुझे खुशी होती इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती? “सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था न अब डरूंगा” @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath— KK Mishra (@KKMishraINC) March 27, 2022
वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद केके मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि ‘धन्यवाद सरकार, अन्य मामलों में मुझे डरा/खरीद नहीं पाए तो अब एट्रोसिटी एक्ट का दुरुपयोग, FIR ! मुझे खुशी होती इसके पहले शिक्षक भर्ती वर्ग-3 परीक्षा धांधली को लेकर दोषियों के खिलाफ FIR होती? “सच व भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से न तब डरा था न अब डरूंगा” @ChouhanShivraj@OfficeOfKNath