जबलपुर में मेडिकल सुविधाओं को लेकर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में देश-विदेश से आए करीब 35 डॉक्टर्स शामिल हुए। संगोष्ठी का उद्देश्य जबलपुर को मेडिकल क्षेत्र में अव्वल बनाना रहा। इस सेमिनार में देश-विदेश के डॉक्टरों ने अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और भविष्य में मेडिकल क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा।
संगोष्ठी में इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे जबलपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल बनाया जाए । साथ ही जबलपुर से इलाज के लिए नागपुर या दूसरे शहर जाने वाले लोगों को कैसे रोका जाए। मेडिकल सुविधाओं को लेकर भी सेमिनार में चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने अपने अनुभव शेर किए
वहीं संगोष्ठी में शामिल होने आए डॉ अभिषेक श्रीवास्तव (एमडी, डीएमएससी, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट-इंग्लैंड) ने बताया कि उनकी कोशिश है कि लोगों में यह विश्वास पैदा किया जाए कि जबलपुर अब वह शहर नहीं रहा, जहां से इलाज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़े।