एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को कहा गया है कि उत्पादन के साथ-साथ फैक्ट्री ऑर्डर में तेजी से बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में नए सिरे से विस्तार के बीच भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अप्रैल महीने के दौरान तेज वृद्धि देखी गई है। एसएंडपी ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च में 54.0 से बढ़कर अप्रैल में 54.7 हो गया, क्योंकि कोरोना प्रतिबंधों में कमी से मांग का समर्थन जारी रहा है। अप्रैल पीएमआई डेटा ने लगातार दसवें महीने के लिए समग्र परिचालन स्थितियों में सुधार की ओर इशारा किया। बता दें कि पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो इसका मतलब विस्तार होता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन को दर्शाता है।
Day: May 2, 2022
-
12वीं पास होने का जश्न एक छात्र को भारी पड़ा। पिकनिक मनाने के दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तालाब से शव निकाला।
12वीं पास होने का जश्न एक छात्र को भारी पड़ा। पिकनिक मनाने के दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तालाब से शव निकाला।
सिमरोल टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि रितेश पिता संजय बिरनवाल, यश पिता महेश कौशल और पीयूष पिता मोहनलाल मालवीय तीनों निवासी इंद्र कॉलोनी महू के साथ हादसा हुआ। शनिवार को रितेश का 12वीं का रिजल्ट आया था, जिसमें वह उत्तीर्ण हो गया था। इसी के चलते वह कल दोस्तों के साथ सिमरोल क्षेत्र में मेमंदी तालाब में पिकनिक के लिए गया। बताया जा रहा है कि तीनों अपनी-अपनी मस्ती में तालाब में नहा रहे थे। तीनों को तैरना नहीं आता था। कुछ देर बाद रितेश नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। बाद में सिमरोल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एसईडीआरएफ की टीम के गोताखोरों को बुलाया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने रितेश के शव को बाहर निकाला।
#
-
राजधानी में छाए बादल, कई क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी
भोपाल । राजधानी में सोमवार सुबह अचानक बादलों ने डेरा डाल लिया और शहर के कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के आसमान पर आंशिक बादल छाए हुए है। मौसम विभाग को मानसून पूर्व की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। विभाग के अनुसार,अलग–अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसके चलते भोपाल सहित ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा संभाग के जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कुछ स्थानों पर गरज–चमक के साथ बौछारें भी पड़ रही हैं। इसी क्रम में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सीधी में छह मिलीमीटर बारिश हुई। राजगढ़ में बूंदाबांदी हुई। उधर मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 45 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़, खजुराहो एवं नौगांव में दर्ज किया गया। इन्हीं तीन शहरों में लू भी चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार को मानसून पूर्व की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि हवाओं के साथ नमी आने से दोपहर के बाद उत्तरी मध्य प्रदेश में कहीं–कहीं बादल छा गए थे। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। राजधानी में भी आंशिक बादल छा गए थे। हालांकि बादल होने के बाद भी अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री से. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से दो डिग्री से. अधिक रहा। यह शनिवार के अधिकतम तापमान 42 डिग्री से. की तुलना में 0.7 डिग्री से. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री से. रिकार्ड किया गया। जो शनिवार के न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री से. की तुलना में 1.8 डिग्री से. अधिक रहा। उधर रविवार को ग्वालियर चंबल अंचल में भी दिखाई दिया है। भिंड में तेज आंधी चली है, जबकि मुरैना में आंधी के साथ झमाझम बारिश भी हुई है। वहीं ग्वालियर में भी दिन में तेज धूप रही है, लेकिन मौसम विभाग ने शहर में तेज आंधी के भी आसार जताए हैं। भिंड में आंधी के बीच छह मकानों में भी आग लग गई। इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल भीषण गर्मी से झुलस रहा है। सुबह 8 बजे ही सूरज के तेवर इतने तीखे हो जाते हैं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। आज भी सुबह से ही कुछ ऐसी ही स्थिति थी। इसी वजह से ग्वालियर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। हालांकि भिंड, मुरैना की तरह ही ग्वालियर में भी शाम को पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देने लगा है। वहीं दतिया के सेवढ़ा अनुविभाग के थरेट सहित सेंथरी, कुदारी, सेंगुवा, पिपरौआ, जौनिया, चीना, दिगुवां, कंजौली, रायपुरा बुजुर्ग, सिलोचन पुरा, इगुई सहित कई गांवों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
-
कांग्रेस विधायक समेत पूर्व विधायक का पुत्र भाजपा में शामिल हो सकते हैं
अहमदाबाद | उत्तर गुजरात में कांग्रेस को जल्द ही एक बड़ा झटका लग सकता है| कांग्रेस से नाराज विधायक और पूर्व विधायक के पुत्र जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं| जानकारी के मुताबिक खेडब्रह्मा से कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल निकट दिनों में भाजपा का भगवा धारण कर सकते हैं| पिछले काफी समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे अश्विन कोटवाल के भगवा धारण करने से भाजपा को बड़ा फायदा हो सकता है| कुछ दिन पहले अश्विन कोटवाल राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से मुलाकात कर चुके हैं और बाद में मीडिया से बातचीत में कहा था कि वह जल्द ही अपने फैसले का ऐलान करेंगे| जिसके बाद से चर्चा है कि अश्विन कोटवाल कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं| अश्विन कोटवाल के साथ ही भिलोडा से स्व. विधायक डॉ. अनिल जोशियारा के पुत्र केवल जोशियारा भी भाजपा जॉइन कर सकते हैं| डॉ. अनिल जोशियारा कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमित हुए थे और कई दिनों के उपचार के बाद उनका निधन हो गया था| बता दें कि डॉ. अनिल जोशियारा के उपचार का खर्च राज्य सरकार ने वहन किया था| पहले अहमदाबाद और बाद में उन्हें उपचार के लिए चेन्नई भेजा गया था| लेकिन डॉ. जोशियारा को बचाया नहीं जा सके| डॉ. जोशिराया के निधन से उनकी भिलोडा सीट रिक्त पड़ी है| चर्चा है कि डॉ. अनिल जोशियारा के पुत्र केवल जोशियारा भाजपा का दामन थाम सकते हैं|
-
EID-UL-FITR : राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद
रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके और विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. राज्यपाल ने प्रदेश के सभी नागरिकों के सुख, शांति व खुशहाली की कामना की है.
राज्यपाल ने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र महीना रमजान के माह भर के कठिन उपवास के बाद आता है और नेकी और भलाई करने का संदेश देता है. उन्होंने कामना की है कि ईद का पर्व सभी के जीवन में खुशियां व भाई-चारे लेकर आएगा और अमन-चैन, सौहार्द्र और एकता का संदेश देगा.
डाॅ. चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को ‘‘अक्षय तृतीया’’ और ’’ईद’’ की बधाई व मुबारकबाद दी है. डाॅ. महंत ने कहा कि अक्षय तृतीया सर्वाधिक सर्व सिद्धि योग का अवसर होता है. इस दिन किए जाने वाले सभी अच्छे कार्याें का अच्छा एवं सुखद परिणाम प्राप्त होता है. उन्होने इस अवसर पर प्रदेश वासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, शांति, सद्भवना एवं समरसता के विस्तार की कामना की.
डाॅ. महंत ने कहा कि ईद-उल-फितर के अवसर पर पूरे महीने अल्लाह के मोमिन बंदे अल्लाह की इबादत करते हैं, हम रोजा रखकर अपनी आत्मा को शुद्ध करते हैं. यह पर्व हमें यह सिखाता है कि-मनुष्य को इंसानियत एवं मानवता के उत्थान के लिए सदैव अपनी इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि बेहतर समाज का निर्माण हो सके. डाॅ. महंत ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि वे प्रदेश में प्रेम, सौहार्द्र और भाई-चारे के साथ ही छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें.
-
मप्र-छग में पेंशनर्स की महंगाई राहत पर नहीं बनी सहमति
भोपाल । पेंशनर्स की महंगाई राहत बढाने को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सहमति नहीं बन पाई है। मध्यप्रदेश के वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ को प्रस्ताव भेजा था कि कर्मचारियों की तरह ही पेंशनरों की महंगाई राहत में 14 प्रतिशत की वृद्धि की जाए, लेकिन वहां से सहमति नहीं मिली। अब दोबारा सहमति प्राप्त करने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। यह मामला मप्र तथा छग राज्य के पौने पांच लाख पेंशनर की महंगाई राहत 14 प्रतिशत बढ़ाने का है। मालूम हो कि शिवराज कैबिनेट कर्मचारियों की तरह पेंशनर को 31 प्रतिशत महंगाई राहत देने का निर्णय कर चुकी है। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिल रहा है जबकि पेंशनर को यह 17 प्रतिशत ही है। अक्टूबर 2021 में जब सरकार ने कर्मचारियो का महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया था, तब भी पेंशनर की महंगाई राहत में आठ प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की थी। छत्तीसगढ़ को वित्त विभाग ने सहमति के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन पांच प्रतिशत वृद्धि पर ही सहमति बनी। तब से पेंशनर को 17 प्रतिशत महंगाई राहत ही मिल रही है। इस बीच शिवराज सरकार ने मार्च 2022 के वेतन से डीए और डीआर में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगा है, लेकिन पेंशनर को अब भी छत्तीसगढ़ की सहमति का इंतजार है। उधर, पेंशनर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी का कहना है कि हम लगातार दोनों सरकारों से मांग कर रहे हैं कि वे इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें। केंद्र सरकार भी इसके लिए दोनों राज्यों से कह चुकी है, पर कोई भी पहल नहीं कर रहा है।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ ने 14 प्रतिशत डीआर में वृद्धि पर यह कहते हुए सहमति नहीं दी कि वे अपनी वित्तीय स्थिति को देखते हुए निर्णय लेंगे। इसका असर प्रदेश के पौने पांच लाख पेंशनर पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए वित्त विभाग ने फिर सहमति के लिए पत्र भेजने का निर्णय लिया है।
-
नोएडा में 31 मई तक धारा 144 लागू
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। इस बीच जिला प्रशासन ने अहम निर्णय लेते हुए गौतमबुद्धनगर जिले में धारा 144 आगामी 31 मई तक बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के विस्तार को लेकर जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब किसी भी बड़े आयोजन, धरना अथवा राजनीतिक-सामाजिक समारोह-गतिविधि के लिए जिला प्रशासन से अनुमति अनिवार्य होगी।
आगामी त्योहारों और बढ़ते कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर में 1 से 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अनुसार, कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी वसूला जा सकता है।
-
Amazon के खिलाफ दर्ज हुई FIR, बिना प्रिसक्रिप्शन बेची जा रही थी यह दवा
FIR Against amazon.in : अमेजन के खिलाफ एक और मामले में महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है. इस बार अमेजन पर अबॉर्शन से जुड़ी दवा बिना किसी प्रिसक्रिप्शन के बेचने का आरोप है. साथ ही दवा की डिलीवरी के साथ इसका बिल भी नहीं दिया गया.
FIR Against amazon.in : ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (amazon.in) के खिलाफ फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) महाराष्ट्र ने एफआईआर दर्ज की है. फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन ने पाया कि कंपनी की तरफ से अबॉर्शन ड्रग (Abortion Drug) को ऑनलाइन बेचा जा रहा था. इसके बिक्री के लिए वेबसाइट किसी प्रकार का प्रिसक्रिप्शन भी नहीं मांग रही थी.
बिना बिल के डिलीवर हुई दवा
एफडीए ने अपनी जांच में पाया कि A-Kare ब्रांड की अबॉर्शन से जुड़ी दवा का ऑर्डर अमेजन ने स्वीकार कर लिया. इसके लिए ऑर्डर करने वाले से किसी प्रकार का प्रिसक्रिप्शन भी नहीं मांगा गया. कुछ समय बाद दिए गए एड्रेस पर ‘A-Kare’ ब्रांड की अबॉर्शन से जुड़ी दवा डिलीवर भी हो गई. हालांकि इसके साथ किसी प्रकार का बिल नहीं दिया गया.
अन्य शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड है सेलर आईडी
डिलीवरी में दर्शाया गया कि संबंधित दवा ओडिशा से डिलीवर की गई थी. लेकिन जांच में पाया गया कि दवा ओडिशा में किसी विक्रेता के यहां से डिलीवर नहीं हुई बल्कि सेलर आईडी एक अन्य शख्स के नाम से रजिस्टर्ड थी. आपको बता दें इससे पहले भी अमेजन पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा है. उस समय भी कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.
-
इश्यू के पहले Paytm Money की खास सर्विस, UPI से कर सकेंगे 5 लाख तक की बिड, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Paytm Money के इस सर्विस के तहत, अब हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.
Paytm Money: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. इस आईपीओ से पहले भारत की लीडिंग डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम मनी लिमिटेड (Paytm Money Limited) ने एक नई सर्विस शुरू की है. इस सर्विस के तहत, अब हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी के इस कदम से निवेशकों को आईपीओ में निवेश के ज़रिए इसका अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही, पेटीएम मनी इस सर्विस को शुरू करने वाला देश का पहला डिस्काउंट ब्रोकर बन गया है.
HNI इन्वेस्टमेंट सर्विस की शुरुआत 5 अप्रैल 2022 के इंडियन सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) के सर्कुलर के अनुरूप है, जिसमें यूपीआई के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. पहले यह लिमिट 2 लाख रुपये थी. यह नियम 1 मई, 2022 के बाद के सभी आईपीओ के लिए लागू है.
पेटीएम मनी के ज़रिए ऐसे करें निवेश
सबसे पहले पेटीएम मनी की होम स्क्रीन पर आईपीओ सेक्शन में जाएं.प्रीफरेंस के अनुसार इन्वेस्टर टाइप सेलेक्ट करें. जो लोग 5 लाख रुपये तक की बोली लगाना चाहते हैं वे HNI कैटेगरी को चुनें. HNI इन्वेस्टर टाइप में अलॉटमेंट आईपीओ के लिए इस कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन नंबर के आधार पर आनुपातिक रूप से किया जाएगा.अगर आप एक पॉलिसीहोल्डर हैं, तो आईपीओ डिटेल पेज पर इन्वेस्टर टाइप के तहत पॉलिसीहोल्डर को सेलेक्ट करें. इसके अलावा, आपका पैन एलआईसी पॉलिसी से लिंक होना चाहिए और यह पैन पेटीएम मनी के डीमैट अकाउंड से भी लिंक होना चाहिए. अगर आप इन मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप पॉलिसीहोल्डर ऑप्शन चुन सकते हैं.एलआईसी आईपीओ ऑप्शन आईपीओ के भीतर ‘Current & Upcoming’ टैब में उपलब्ध होगा.एक बार जब आप ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपको ‘Apply now’ बटन दिखाई देगा जो आपको बिड पेज पर ले जाएगा. इस पेज पर, आप अपने एप्लिकेशन के लिए प्राइस और क्वांटिटी को अपडेट कर सकते हैं.‘Add UPI Details’ सेक्शन में, अपनी यूपीआई आईडी अपडेट करें और ‘Apply’ पर क्लिक करें,एक बार अलॉटमेंट होने के बाद, आपको अलॉटमेंट स्टेटस के बारे में सूचित किया जाएगा.
-
Jio की टक्कर में Airtel लाया जबर्दस्त प्लान, 84 दिन तक रोज 2.5GB डेटा, कॉलिंग और अमेजन प्राइम वीडियो भी फ्री
एयरटेल अपने यूजर्स के लिए 999 रुपये का नया प्लान लाया है। 84 दिन तक चलने वाले इस प्लान में कंपनी रोज 2.5जीबी के साथ फ्री कॉलिंग दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप भी मिलेगी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की टेंशन बढ़ाने के लिए एयरटेल (Airtel) ने मार्केट में अपना नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का यह प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान से कंपनी उन यूजर्स को टारगेट करेगी जो खूब सारा डेटा और अच्छी वैलिडिटी चाहते हैं। अगर आपको भी ऐसे ही प्लान की तलाश है, तो एयरटेल का यह नया रिचार्ज आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। प्लान में डेली 2.5जीबी डेटा और अमेजन प्राइम वीडियो के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कई अडिशनल बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
999 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट एयरटेल का यह प्लान डेली ज्यादा डेटा यूज करने वाले यूजर्स के लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2.5जीबी डेटा मिलेगा। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस और देश भर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। प्लान में यूजर्स को 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी का यह प्लान Xstream मोबाइल पैक का भी सब्सक्रिप्शन देता है।
एयरटेल के 449 रुपये वाले प्लान में 2.5जीबी डेटाएयरटेल अपने यूजर्स को 449 रुपये वाले प्लान में डेली 2.5जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। प्लान में कंपनी Xstream मोबाइल पैक के साथ अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है। एयरटेल का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में मिलेगा डेली 2.5जीबी डेटाजियो के इस प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। प्लान में कंपनी डेली 2.5जीबी के हिसाब से टोटल 912.5जीबी डेटा दे रही है। इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती है।