Day: May 2, 2022

  • आईटीआर दाखिल करने का नया फॉर्म जारी

    आयकर विभाग ने अपडेटेड आईटीआर दाखिल करने के लिए एक नया फॉर्म अधिसूचित किया है, जिसमें करदाताओं को इसे दाखिल करने का सही कारण बताना होगा। इसके साथ ही, कर योग्य आय राशि की भी जानकारी देनी होगा। नया फॉर्म करदाताओं को 2019-20 और 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए अपडेटेड आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए उपलब्ध होगा। ITR-U को प्रासंगिक मूल्यांकन वर्ष के 2 सालों के भीतर दायर किया जा सकता है।ITR-U दाखिल करने वाले करदाताओं को आय को अपडेट करने के लिए कारण देना होगा, जैसे- रिटर्न पहले दाखिल नहीं किया गया, आय की सही रिपोर्ट नहीं दी गई या गलत आय का चयन आदि। फॉर्म में दिए गए कारणों में अनवशोषित मूल्यह्रास में कमी या कर क्रेडिट में कमी u/s 115JB/115JC या कर की गलत दर या करदाताओं द्वारा दिए गए अन्य कारण शामिल हैं।बजट 2022-23 ने करदाताओं को दो साल के भीतर अपने आईटीआर को अपडेट करने की अनुमति दी है, जो करों के भुगतान के अधीन है। यह किसी भी विसंगति या चूक को ठीक करने में मदद करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उठाया गया कदम है। एक करदाता को प्रति निर्धारण वर्ष में केवल एक अद्यतन विवरणी दाखिल करने की अनुमति होगी।

  • मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद प्रफुल्ल चाकी के बलिदान दिवस पर किया नमन

    भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी श्री प्रफुल्लचंद चाकी के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री चाकी ने विद्यार्थी जीवन से ही क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया था। क्रांतिकारियों के अपमान का बदला लेने के लिए मजिस्ट्रेट किंग्सफोर्ड पर हमला करने वाले वीर सपूत प्रफुल्लचंद चाकी ने अंग्रेजों के हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए एक मई 1908 को स्वयं ही अपने को गोली मार कर प्राणों की आहूति दे दी।

  • भाजपा ने ‘‘भोले-भाले”  शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के साथ धोखा किया

    मुंबई ।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि भाजपा ने उनके ‘‘भोले-भाले” पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के साथ धोखा किया इसलिए वह खुद इस पार्टी के साथ चतुराई से पेश आते हैं और ‘हिंदुत्व की आड़ में उसके खेल’ को अनदेखा नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष और अपने से अलग रह रहे चचेरे भाई राज ठाकरे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि वह ‘हिंदुत्व के नये पैरोकारों’ की तरफ ध्यान नहीं देते। उन्होंने मनसे का नाम लिये बिना कहा कि पार्टी प्रयोग करके देख रही है कि उसके लिए क्या कारगर है।
    मराठी अखबार ‘लोकसत्ता’ द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बाल ठाकरे के जीते जी उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया, जब दोनों दल मिलकर राजनीति कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आरोप लगता है कि शिवसेना वैसी नहीं रही जैसी बालासाहेब ठाकरे के समय थी। यह सही है। बालासाहेब भोले थे। मैंने खुद देखा है कि आपने समय-समय पर बालासाहेब को कैसे धोखा दिया है। इसलिए मैं आपसे थोड़ा चतुराई से पेश आ रहा हूं। मैं भोला नहीं हूं। वह हिंदुत्व की आड़ में आपके खेल की अनदेखी करते थे। लेकिन मैं नहीं करुंगा।”
    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पिता ने उनके अंदर हिंदुत्व के गुण भरे हैं। राज ठाकरे के बारे में पूछे जाने पर उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देता। कभी ये लोग मराठी का खेल खेलते हैं, कभी हिंदुत्व का खेल खेलते हैं। महाराष्ट्र की जनता ने ये सारे खेल देखे हैं।” राज ठाकरे के भाषणों की ओर परोक्ष इशारा करते हुए उद्धव ने कहा, ‘‘पिछले दो साल में थियेटर और सिनेमाघर महामारी की वजह से बंद थे। इसलिए अगर कोई मुफ्त में मनोरंजन कर रहा है तो क्यों नहीं लुत्फ उठाया जाए।”
    गौरतलब है कि राज ठाकरे रविवार शाम को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि शिवसेना एक ‘हिंदुत्ववादी’ पार्टी है। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर उच्चतम न्यायालय का फैसला पूरे देश के लिए है और केंद्र को इसे लागू करने के लिए आदेश जारी करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने शीर्ष अदालत का आदेश नहीं पढ़ा है, लेकिन इसे समझने का प्रयास किया है।

  • अप्रैल में जीएसटी से सबसे ज्यादा 1.68 लाख करोड़ रुपये आए

    अप्रैल, 2022 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,67,540 करोड़ रुपये रहा, जिसमें सीजीएसटी 33,159 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 41,793 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये  और उपकर 10,649 करोड़ रुपये शामिल है। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने कहा, “अप्रैल 2022 में सकल जीएसटी संग्रह अब तक का सबसे ज्यादा संग्रह है, जो अभी तक के उच्चतम संग्रह 1,42,095 करोड़ रुपये से 25,000 करोड़ रुपये अधिक है।”
    मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने IGST से 33,423 करोड़ रुपये CGST और 26962 करोड़ रुपये SGST का निपटान किया है। नियमित निपटान के बाद अप्रैल 2022 के महीने में केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के रूप में 66,582 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के तौर पर 68,755 करोड़ रुपये का है। अप्रैल 2022 के महीने का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 20% अधिक है। महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 30% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से हुए राजस्व की तुलना में 17% अधिक है।

  • मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल श्याम शाह की जयंती पर उन्हें नमन किया

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज 1 मई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाल श्याम शाह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित थे।

    श्री बघेल ने लाल श्याम शाह को याद करते हुए कहा कि वे राजनांदगांव जिले के पानबरसा के निवासी थे। उन्होंने सीपी एन्ड बरार के समय सांसद और विधायक के रूप में प्रदेश और देश की सेवा की। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में भी वे सक्रिय रहे। मध्य भारत के वे बड़े आदिवासी नेता थे। क्षेत्र और प्रदेश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

  • जानिए कलेक्टर ने क्यों कहा हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी है ?

    उमरिया। उमरिया जिले में आगामी त्योहार ईद और परशुराम जयंती को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए है। जिला मुख्यालय में पुलिस ने शहर के साथ-साथ बस्ती के अंदर भी फ्लैग मार्च किया। पुलिस जवानों ने इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इस दौरान कलेक्टर ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर उपद्रवियों ने त्यौहार में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का दुस्साहस किया तो हमने हाथों पर चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है, उपद्रवियों को कड़ा जवाब दिया जाएगा।

    फ्लैग मार्च में शहडोल रेंज के AGDP डीसी सागर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अगर उपद्रवियों ने त्यौहार में शांति व्यवस्था बिगाड़ने का दुस्साहस किया तो हमने हाथों पर चूड़ियाँ नहीं पहन रखी है, उपद्रवियों को बेहद कड़ा जवाब दिया जाएगा।

    कलेक्टर ने कहा कि शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

  • उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अप्रैल पिछले 122 सालों में सबसे अधिक गर्म 

    नई दिल्ली । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि देश के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य भागों – गुजरात, राजस्थान, पजांब और हरियाणा को मई में भी सामान्य से अधिक तापमान का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई के दौरान रात में भी गर्मी का अहसास होगा। महापात्रा ने कहा कि अप्रैल के दौरान देशभर में औसत तापमान 35.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि 122 वर्षों में चौथी बार सबसे अधिक रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इस साल मई के दौरान औसत बारिश सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है। साथ ही कहा कि मई में उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों के साथ-साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीप में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
    उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में मार्च के दौरान बारिश में करीब 89 फीसदी जबकि अप्रैल में 83 फीसदी गिरावट देखी गई। उल्लेखनीय है कि देश में लोगों को खासकर उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी भागों में- पिछले कुछ सप्ताह से लू का सामना करना पड़ रहा है।

  • 1 जून से शुरू होगा गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण, होंगे ये बड़े बदलाव

    Gold Hallmarking latest News in Hindi: सरकार के मुताबिक एक जून 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) के दूसरे चरण को शुरू कर दिया जाएगा.

    Gold Hallmarking latest News in Hindi: गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) का दूसरा चरण साल 2022 में एक जून से शुरू किया जाएगा. सरकार ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. सरकार के मुताबिक एक जून 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग (Gold Hallmarking) के दूसरे चरण को शुरू कर दिया जाएगा. जिसके तहत सोने की शुद्धता का प्रमाण करना किया जाएगा.

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण के दायरे में स्वर्ण आभूषणों के तीन अतिरिक्त कैरेट (20, 23 और 24 कैरेट) के अलावा 32 नए जिले आएंगे. जहां पहले चरण के क्रियान्वयन के बाद एक ‘परख एवं हॉलमार्क केंद्र (एएचसी)’ स्थापित किया गया है.

    पिछले साल शुरू हुआ था सोने की हॉलमार्किंग का पहला चरण

    वहीं पहले चरण के अंतर्गत नोडल एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में अनिवार्य गोल्ड हॉलमार्किंग को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है. जहां हर दिन हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एचयूआईडी) के साथ 3 लाख से अधिक सोने की वस्तुओं की हॉलमार्किंग की जा रही है.

    उपभोक्ताओं के लिए होगा फायदेमंद

    एएचसी प्राथमिकता के आधार पर आम उपभोक्ताओं से सोने के आभूषणों का परीक्षण करेगा और उपभोक्ता को एक परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करेगा. इसमें कहा गया है कि उपभोक्ता को जारी की गई जांच रिपोर्ट उपभोक्ता को उनके आभूषणों की शुद्धता के बारे में आश्वस्त करेगी और अगर उपभोक्ता अपने पास पड़े आभूषण को बेचना चाहता है तो यह भी उपयोगी होगा.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 वस्तुओं तक के सोने के आभूषणों के परीक्षण का शुल्क 200 रुपये है. 5 या अधिक वस्तुओं के लिए शुल्क 45 रुपये प्रति वस्तु है. इसमें कहा गया है कि उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए एचयूआईडी नंबर वाले हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की प्रामाणिकता और शुद्धता को बीआईएस केयर ऐप में ‘वेरीफाई एचयूआईडी’ का उपयोग करके भी सत्यापित किया जा सकता है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

  • कोरोना की नई लहर का खतरा, स्टडी में खुलासा- ओमिक्रॉन के 2 नए वेरिएंट्स तेजी से कर सकते हैं संक्रमित

    Coronavirus New Wave: दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में दावा किया है कि, कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट इम्युनिटी को नुकसान पहुंचाकर फिर से लोगों को संक्रमित कर सकते हैं और इस वजह से कोरोना संक्रमण की नई लहर देखने को मिल सकती है. हालांकि इन वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि, कोविड-19 वैक्सीन ले चुके लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम है.

    जोहिन्सबर्ग: कोरोना वायरस के वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) के दो नए सब वेरिएंट इम्युनिटी को नुकसान पहुंचाकर फिर से लोगों को संक्रमित कर सकते हैं. एक स्टडी में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है. उन्होंने कहा कि, इन सब वेरिएंट के कारण कोरोना की नई लहर देखने को मिल सकती है. हालांकि इन वैज्ञानिकों ने यह भी बताया कि, कोविड-19 वैक्सीन ले चुके लोगों के संक्रमित होने की संभावना कम है.

    कई संस्थानों के वैज्ञानिक Omicron के BA.4 और BA.5 सब वेरिएंट की जांच कर रहे हैं – जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले महीने अपनी निगरानी सूची में जोड़ा था. उन्होंने पिछले साल के अंत में पहली बार ओमाइक्रोन से संक्रमित 39 लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे. इस अध्ययन में यह सामने आया है कि, टीके लगवा चुके लोगों में करीब 5 गुना अधिक न्यूट्रलाइजेशन क्षमता दिखाई दी.

    वहीं वैक्सीन नहीं लेने वाले लोगों के सैंपल में Omicron के मूल वेरिएंट BA.1 की तुलना में BA.4 और BA.5 के संपर्क में आने पर एंटीबॉडीज पर गहरा असर पड़ा और टीका लगा चुके लोगों की तुलना में यह तीन गुना कम थी.

    ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की 5वीं लहर आ सकती है. अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि, ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 सब वेरिएंट के कारण कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस स्टडी में कहा गया है कि ओमिक्रॉन के ये दो सब वेरिएंट कोरोना की नई लहर को जन्म देने की क्षमता रखते हैं.

    बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के 6 करोड़ की आबादी में से सिर्फ 30 फीसदी लोगों को ही पूरी तरह से कोविड वैक्सीन लगी है. वहीं चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. चीन के कई शहरों में कोविड महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन लगाए गए हैं. इनमें राजधानी बीजिंग और कमर्शियल कैपिटल शंघाई शामिल है.

  • कैसा रहेगा आपका आज का दिन (02 मई 2022)

    मेष राशि :- आशानुकूल सफलता से संतोष तथा कुछ सफलता के साधन अवश्य ही बन जायेंगे।
    वृष राशि – समय आराम से बीते, व्यावसायिक क्षमता का ध्यान अवश्य ही रखेंगे।
    मिथुन राशि – अधिकारियों का समर्थन फलप्रद रहेगा किंतु इष्ट मित्रों से परेशानी होगी।
    कर्क राशि – इष्ट मित्र सुखवर्धक हो कुटुंब की समस्यायें सुलझे धैर्य से कार्य निपटा लेवे।
    सिंह राशि – प्रतिष्ठा वृद्धि एवं बड़े लोगें से मेल मिलाप हर्ष बना ही रहेगा ध्यान देवे।
    कन्या राशि – संघर्ष में सफलता से संतोष व्यावसायिक क्षमता में अनुकूलता से लाभ हो।
    तुला राशि – मान प्रतिष्ठा वृद्धि कार्यक्षमता बढ़े समाज में प्रतिष्ठा के योग बनेंगे।
    वृश्चिक राशि – सामाजिक कार्यों में सुधार कार्यगति में अनुकूल इष्ट मित्र सुखवर्धक होवेंगे।
    धनु राशि – अचानक कोई शुभ समाचार कार्यगति में सुधार तथा चिन्ता कम हो।
    मकर राशि  स्थिति स्थावत रहे समय पर सोचे हुये कार्यपूर्ण होगें तथा कार्य में सुधार हों।
    कुंभ राशि – इष्टमित्र सुखवर्धक होंगे शरीर कष्ट चिन्ता व असमंजस की स्थिति होगी।
    मीन राशि – इष्ट मित्र सहायक रहेंगे दैनिक कार्यगति अनुकूल बनी ही रहेंगी।