बिहार | मुंगेर जिला के खगड़पुर में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आगलगी का कारण दुकान में स्टोर किए बेहद ज्वलनशील पेट्रोल को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दुकान में एक लीटर की पानी की बोतल में पेट्रोल भरा जाता था। यहां ऐसा इसकी बिक्री के लिए किया जाता था। आगलगी में सात लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। हादसे के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है।
राजा-रानी तालाब के पास पंकज किराना दुकान में बोतल में रखे पेट्रोल में आग लगने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को झ़ुलस गए। सभी को मुंगेर लाया जा रहा है। दरसअल, किराना की दुकान में एक लीटर वाले पानी के बोतल में पेट्रोल बेचा जाता है। किसी बच्चे ने माचिस जला दी और देखते ही आग लग गई।
Day: May 2, 2022
-
किराना दुकान में रखे पेट्रोल में लगी आग
-
सीएम योगी और राज ठाकरे की मुलाकात को लेकर मुंबई की सड़कों पर लगे पोस्टर
लखनऊ । लाउडस्पीकर मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या जाएंगे। राज ठाकरे रामलला के दर्शन करने के बाद 6 जून को राज ठाकरे सीएम योगी से भी मुलाकात करने वाले हैं। राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा की तैयारियां अभी से जोरों पर है। जिसकी बानगी अभी से दिखाई देने लगी है। मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा के पोस्टर मुंबई की सड़कों पर नजर आ रहे हैं। जिसमें भगवा कपड़ों में राज ठाकरे को दिखाया गया है।
मनसे की ओर से मुंबई में चलो अयोध्या के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से लोगों से जून के महीने में राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। पोस्टर में सबसे ऊपर जय श्री राम लिखा गया है। उसके ठीक नीचे धर्मांध नाही, मी धर्माभिमानी लिखा है। फिर से चलो अयोध्या लिखा है। पोस्टर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के पास लगाए गए हैं। मनसे की तरफ से अयोध्या दौरे के लिए विशेष ट्रेनें आरक्षित होगी।
इससे पहले लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने कहा कि ये कोई मुद्दा नहीं है, ये अब खत्म हो गया। आप बजाओगे तब हम भी हनुमान चालीसा पढ़ने वाले हैं। 3 तारीख को ईद है। तब कुछ बोलूंगा नहीं, 3 के बाद किसी की सुनूंगा नहीं। इसके साथ ही राज ठाकरे ने हिंदुओं से विनती करते हुए कहा कि जहां भी लाउडस्पीकर दिखे उसके सामने हनुमान चालीसा बजाएं। 3 के बाद क्या होगा मुझे नहीं पता। नहीं सुनना आता इन्हें, तब एक बार हो जाने दीजिए जो होगा। -
शहर काजी ने किया ऐलान, मंगलवार को मनेगी ईद
भोपाल । मुसलमानों का सबसे बड़ा ईद उल फित्र का त्यौहार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के तत्वावधान में बेहद जोश-खरोश के माहौल में हर्षोंल्लास के साथ मंगलवार को मनाया जाएगा। ईदगाह पर ईद की नमाज होगी उसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाएगी। सभी एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देंगे। यह ऐलान रविवार को शहर काजी सैयद अली नदवी ने किया। बोहरा समाज आज सोमवार को ईद मना रहा है। सुबह 5:00 बजे के बाद बोरा समाज की मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद का यह त्यौहार हमारे लिए सभी प्रकार की खुशियां और सुख, समृद्धि लाए तथा हम सब मिलजुल कर परस्पर सहयोग, सद्भभाव और भाईचारे की भावना से समाज और देश के विकास में अपनी भूमिका का बेहतर ढंग से निर्वाहन करते रहें। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज़ अदा करने की तरह ही सदका-ए-फित्र की अदायगी भी हर मालदार और साहिबे निसाब मुसलमान पर वाजिब है। इसलिये वह खुद अपनी तरफ से और अपने एहलोअयाल (परिजनों) की तरफ से भी अपने मोहल्ले तथा आसपास के गरीबों, अनाथों विकलांगों फकीरों को इसे फ़ौरन अदा करें और इसके लिये फीनफर (प्रतिव्यक्ति) एक किलो छःसौ तैंतीस ग्राम गेहूं (अनाज) या उसकी कीमत जो वर्तमान भाव में लगभग 60/-(साठ रुपये) होती है इसे हर एक धनवान मुसलमान को अदा करना ज़रूरी है। यह अदायगी ईद की नमाज से पहले और बाद में भी की जा सकती है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रदेश महासचिव काजी सैययद अनस अली चिश्ती द्वारा इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के चैयरमेन कायदे मिल्लत, पीरज़ादा, अलहाज, हज़रत ख्वाजा डॉ. औसाफ शाहमीर खुर्रम मियां चिश्ती साहब की हिदायत के मुताबिक शहर की ईदगाह तथा अनेक प्रमुख मस्जिदों के अलावा अन्य कई मस्जिदों, ख़ानक़ाहों, इमामबाड़ों एवं मैदानों में तथा सेन्ट्रल जेल सहित शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की विशेष नमाज़ अदा करने के लिए परम्परागत व्यवस्था की जाएगी। जहां लाखों मुसलमान सामूहिक रूप से ईद की नमाज पढ़ेंगे। इस हेतु मुस्लिम त्यौहार कमेटी के कार्यकर्ता तथा आयोजक अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था करेंगे। ईद की नमाज अदा करने के बाद सभी मुस्लिम बंधु एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईयां और मुबारकबाद पेश करेंगे तथा घरों में शीर खुरमा एवं मीठी सिवैयों के व्यजन भी बनाए जाऐंगे। ईद की नमाज़ के बाद अनेक मुस्लिम बंधू कब्रतानों, दरगाहों में जाकर दरूद-फ़ातेहा ख़्वानी भी करेंगे। इस बार शहर की ईदगाह में सुबह 7सात बजे ताज-उल-मसाजिद में सुबह 7:30 सोढ़े सात बजे तथा जामा मस्जिद में 7.15 पोने (सवा बजे) एवं मोती मस्जिद में 7:45 बजे ( पौने आठ बजे) ईद की विशेष नमाज होगी। इसके अलावा जामा मस्जिद एहले हदीस (कबाड़खाना) में सुबह 7.00 (सात बजे), जामा मस्जिद सक़लैनी अशोका गार्डन में तथा नूरूल मसाजिद (माता मंदिर के पास) में 7:30 बजे, मस्जिद आरिफ नगर में 8:00 बजे, मस्जिद हबीबगंज में 7:30 बजे, इमामबाड़ा फतेहगढ़ में 7.30 बजे, जामा मस्जिद टी.टी. नगर में 8.00 बजे, जामा मस्जिद गोविंदपुरा में सुबह 8.00 बजे, जामा मस्जिद पिपलानी में 8.15 बजे, जामा मस्जिद बैरागढ़ केम्प नं. 12 में भी 8.00 बजे, जामा मस्जिद रसूलाबाद करोंद में 8.00 बजे, ज़ैयनउल मसाजिद ऐशबाग़ में 7:45 मस्जिद सराय सिकंदरी रेल्वे स्टेशन में 7:45 बजे, जामा मस्जिद चाँदबड़ में 7:30 बजे, जामा मस्जिद बाग़ फ़रहत अफ़ज़ा 7:30 बजे जामा मस्जिद चारमीनार ऐशबाग़, 7:15 बजे मस्जिद बिस्मिल्लाह कोलोनी 7ः30 जामा मस्जिद रोड वाली अशोका गार्डन में 7:30 बजे सिकंदरिया ग्राउंड जहांगीराबाद में 8.00 बजे तथा इकबाल मैदान में 8 बजे, मस्जिद रब्बानी प्रेस काम्पलेक्स एम.पी. नगर, में 7.45 बजे, जामा मस्जिद गांधी नगर में, 8.00 बजे, शिया जामा मस्जिद आले मोहम्मद करोंद में 7.15 बजे , इमामबाड़ा ईरानियांन में 7.30 बजे मस्जिद बाग़सेवनियां में 7.45 बजे मस्जिद सोनागिरी में 7.45 बजे, मस्जिद अहमदपुर में 7.30 बजे, जामा मस्जिद नबीबाग़ में 7.30 बजे, मस्जिद आलम नगर अयोध्या बायपास रोड में 8.00 बजे, मस्जिद पिपलिया ज़ाहिर पीर जामा मस्जिद भानपुर में 7.45 बजे मस्जिद अन्ना नगर भेल तथा बरकतउल्ला यूनिवरसिटी में 7.45, मस्जिद रविशन्कर नगर में 8.00 बजे, मस्जिद हताई खेड़ा में 7.45 बजे ईद की विशेष नमाज होगी। दूसरी ओर ईदगाह बैरसिया एवं ईदगाह मंडीदीप में 7.30 बजे, जामा मस्जिद इनायतपुर कोलार रोड में 7.30 बजे, जामा मस्जिद बैरागढ़चीचली कोलार रोड में 8.00 बजे, जामा मस्जिद जनता नगर 1100 क्वाटर में 7.40 बजे, मस्जिद अब्बास नगर गोंदरमऊ में 7.45 बजे मस्जिद फ़ैज़ एयरपोर्ट रोड में 7.45 बजे, मस्जिद भदभदा रोड में 7.45 बजे सहित बैरसिया एवं राजधानी के आसपास भेल-बैरागढ़-कोलार-मिसरोद शाहपुरा, ईंटखेड़ी, सूखी सेवनियां, पर्वा खेड़ा, खजूरी, हिनौतिया, गेहूँ खेड़ा, गोल कजली खेड़ा, तथा अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की विशेष नमाज पढ़ी जाएगी। इसके अलावा सभी शहरों और कस्बों में भी वहां के मुक़ामी उलेमा साहेबान अथवा मुस्लिम समाज के प्रमुख नमाज अदा कराएंगे। उन्होंने आगे बताया कि राजधानी की ईदगाह सहित एशिया की सबसे बड़ी ताजउल मसाजिद में ईद की नमाज के बाद मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों सहित शहर के कई बुद्ध जीवी, समाज सेवी एवं अन्य गाणमान्य नागरिक मुस्लिम भी बंधुओं को जामा मस्जिद, मोती मस्जिद सहित शहर की अन्य मस्जिदों के दरवाज़ों पर भी ईद की परम्परागत मुबारक बाद पेश करने के लिए विशेष रूप से पहुंचेंगे। क़ाज़ी सैययद अनस अली चिश्ती ने बताया कि ईद उल फित्र के पावन पर्व पर मुस्लिम बंधु ईद की विशेष नमाज अदा करने तथा सदका-ए-फित्र अदा करने सहित मीठी सिवैयों तथा मैवों से बने हुए शीर खुरमे का भी विशेष रूप से सेवन करते हैं। ईद के दिन मुसलमानों के घर पहुंचने वाले अतिथियों का सत्कार भी मुस्लिम बंधु मीठी सिवैयों एवं शीर खुरमे से ही करते है। इस दिन सभी मुस्लिम धर्मावलम्बी उजले और नए कपड़े पहनते है तथा खुशबुएं लगाते हैं। ईद से पूर्व की रात जो कि ‘‘चांद रात’’कहलाती है जिसमें अनेक बुजुर्ग मस्जिदों में रतजगा करके विशेष इबादत करते हैं तथा सर्वहरा वर्ग की सुख शांति के लिये दुआएं करते है। जबकि कई मुस्लिम बंधु इस रात में बाज़ारों में ख़रीदारी करते हैं इस वास्ते चांद रात में बाजारों में काफी चहल-पहल रहती है। ईद के दिन मुस्लिम बच्चों में विशेष उत्साह पाया जाता है। सभी बच्चे अपने बुजुर्गों और परिवार के बड़ों के साथ सुबह सबेरे ईद की नमाज अदा करने अपने-अपने घरों से ईदगाह तथा मस्जिदों की ओर पैदल अथवा सवारियों पर कूच करते हैं ईद के दिन शाम को तथा उसके दूसरे, तीसरे दिन यहां तक कि पखवाड़े भर शहर भर में जगह-जगह ईद मिलन के कार्यक्रम भी होते हैं।
-
हिंदुत्व के नाम पर भाजपा ने बाल ठाकरे को केवल ठगा : उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा हे कि उन्होंने हिंदुत्व की आड़ में उनके पिता बाल ठाकरे को ठगने का काम किया। उन्होंने ये भी कहा कि बाला ठाकरे बेहद भोले इंसान थे, लेकिन वो ऐसे नहीं हैं। राज्य के सीएम ने साफ कहा कि वो भाजपा को अपने एजेंडे में कभी सफल नहीं होने देंगे। मेरी आंख और कान उनकी रणनीति और चाल को देखने और समझने के लिए पूरी तरह से खुले हैं। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के एजेंडे से पूरी तरह से परिचित हैं। सीएम उद्धव ठाकरे ने ये बातें मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कही हैं।
-
गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम
अधिकतम तापमान लगातार दूसरे दिन रविवार को भी 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। सुबह तेज धूप होने के साथ ही दिनभर लू चल रही थी। लगातार पड़ रही गर्मी ने लोगों को हलाकान कर रखा है।मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है।
-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लगवाई सर्तकता डोज
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास में कोविड-19 से बचाव के लिए प्रिकाशन डोज का टीका लगवाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश वसियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का सुरक्षा कवच है। सभी लोग निर्धारित मापदंड और गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों को प्रिकाशन डोज लगवानी है, वे डोज अवश्य लगवाएं। सीएम बघेल ने कहा है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें।
-
खिड़की का ग्रील काटकर स्टेट बैंक में घुसे चोर
रायगढ़ । जिले में तमाम प्रकार की सुरक्षा के बीच संचालित हो रहे बैंकों में सेंधमारी का सिलसिला जारी है। उधा श्रेणी सुरक्षा घेरे में रहने वाले जेपीएल तमनार कैंपस के अंदर स्थित स्टेट बैंक में बीती रात सेंधमारी की गई। चोरों ने पीछे खिड़की के रास्ते दरवाजे को काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया। संयोग से लाकर को काटने में नाकाम रहे। इससे लाकर में रखे रुपये सुरक्षित रहे। वारदात की शिकायत बैंक प्रबंधन ने थाने में दर्ज कराई है। तमनार पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
-
मीनाक्षी लेखी आठ दिवसीय यात्रा के तहत होंडुरास पहुंचीं
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी 28 अप्रैल 2022 से विदेश यात्रा पर हैं। रविवार को वह दक्षिण अमेरिका की अपनी आठ दिवसीय यात्रा के तहत होंडुरास पहुंचीं, जहां उनके देश के राष्ट्रपति संग बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। अपने गंतव्य ‘होंडुरास तक पहुंचने पर मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की।विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने होंडुरास पहुंचकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, कि होंडुरास पहुंचने पर खुशी हुई, होंडुरन नेतृत्व के साथ उत्पादक बैठकों की प्रतीक्षा है, सेंट्रल अमेरिकन टेक्नोलाजिकल यूनिवर्सिटी में छात्रों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के तहत संबोधित किया, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस IDY 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम और भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जमस्त्रन घाटी सिंचाई परियोजना का शिलान्यास समारोह का भी हिस्सा बनी।
-
अनियंत्रित कार ने दो दर्जन लोगों को रौंदा
बिहार | सरैया थाना क्षेत्र के बखरा-वैशाली मार्ग में रविवार देर रात अनियंत्रित कार ने पूजा के लिए जा रहे करीब दो दर्जन लोगों को रौंद डाला। सभी लोग उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर होने वाली बसावन भुइयां की पूजा के नेवतन के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार ने पूजा के लिए जा रहे लोगों को रौंद दिया। घटना के चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सरैया एवं सरैया के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां से करीब एक दर्जन घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया। सूचना के बाद सरैया पुलिस ने घटनास्थल का एवं अस्पताल पहुंच कर घायलों का जायजा लिया।
-
बर्लिन पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर हैं। मोदी सोमवार सुबह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। पीएम मोदी रविवार देर रात जर्मनी के लिए रवाना हुए थे। पीएम मोदी इस दौरान तीन देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात करेंगे।रविवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय यूरोपीय दौरे की जानकारी दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनका यूरोप दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और उसके पास चुनाव के अवसर हैं। उन्होंने कहा कि शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय देश प्रमुख साझेदार हैं। वे भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं।पीएम मोदी जर्मनी के बाद डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर तीन और चार मई को कोपेनहेगन की यात्रा करेंगे। इस दौरान वे फ्रेडरिक्सन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और द्वितीय भारत-नार्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।