Day: May 2, 2022

  • पहली बार Zomato का शेयर 70 रुपये के नीचे फिसला, IPO प्राइस से करीब 9 फीसदी की गिरावट

    Zomato Share: जोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन 54,709 करोड़ रुपये रह गया है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 60 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है.

    Zomato Share Price: फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के शेयर में गिरावट जारी है. सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में जोमैटो का शेयर पहली बार 70 रुपये के नीचे जा फिसला. जोमैटो (Zomato) के  स्टॉक एक्सचेंज ( Stock Exchanges) पर लिस्टिंग के बाद से आईपीओ प्राइस से करीब 9 फीसदी नीचे जा फिसला है. सोमवार को बाजार बंद होने पर शेयर 3.14 फीसदी की गिरावट के साथ 69.50 रुपये के प्राइस पर क्लोज हुआ है. इससे पहले बाजार में भारी गिरावट के चलते जोमैटो का शेयर 68.75 रुपये तक जा फिसला था. आपको बता दें जोमैटो की लिस्टिंग 115 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी जबकि इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर था.

    55,000 करोड़ रुपये के नीचे गिरा मार्केट कैपजोमैटो (Zomato) कंपनी का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization) 55,000 करोड़ के नीचे 54,709 करोड़ रुपये तक जा गिरा है. जोमैटो का शेयर अपने उच्चतम स्तर 169 रुपये से 60 फीसदी के करीब नीचे आ चुका है. इससे पहले बाजार में भारी गिरावट के चलते जोमैटो का शेयर 68.75 रुपये तक जा फिसला था.

    कई ब्रोकरेज दे चुके हैं शेयर खरीदने की सलाहब्रोकरेज हाउसेज ने जोमैटो (Zomato) के शेयर में खरीदारी की सलाद दी है. कुछ महीने पहले ही विदेशी ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने जोमैटो के शेयर खरीदारी करने की सलाह दी है. Jefferies ने 175 रुपये के टारगेट के साथ निवेशकों को जोमैटो के शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक जोमैटो के शेयर में करेक्शन के बावजूद ये ग्लोबल समक्ष कंपनियों के मुकाबले सस्ता है. यानि जोमैटो में निवेश करने पर निवेशकों को डबल रिटर्न मिल सकता है.

  • पीके दूसरों के लिए नहीं बनाएंगे चुनावी रणनीति, जल्द गठित करेंगे अपनी ‘जन सुराज’ पार्टी

    नई दिल्ली । चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके अब दूसरे सियासी दलों के लिए चुनावी रणनीति नहीं  बनाएंगे उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकराने के बाद वादे के मुताबिक अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर घोषणा कर दी है। पीके ने कहा था कि वह 2 मई तक अपने अगले कदम के बारे में जानकारी दे देंगे। उन्होंने 2 मई की सुबह एक ट्वीट के जरिए सक्रिय राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का नेतृत्व किया! अब मैं अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है। लोगों से जुड़े मुद्दों और ‘जन सुराज’ के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए। शुरुआत हैशटैग बिहार से।’
    अपने इस ट्वीट के जरिए प्रशांत किशोर ने यह संकेत दे दिया कि वह बिहार से अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगे, अपनी खुद की पार्टी बनाकर, जिसका नाम होगा ‘जन सुराज’। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बीते एक दशक में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके समेत कई अन्य दलों के लिए सफल चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं। वह कुछ समय के लिए जनता दल यूनाइटेड में बतौर उपाध्यक्ष भी शामिल रहे।  पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से किन्हीं मुद्दों पर मनमुटाव के बाद प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद बातें चलीं कि वह कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पीके ने किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल न होकर अपनी पार्टी खड़ी करने का निर्णय लिया है।
    पीके की पॉलिटकल पार्टी कब तक लॉन्च होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बहुत जल्द वह बिहार में अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करेंगे, ऐसे संकेत मिल रहे हैं।  प्रशांत किशोर से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी पूरी तरह से आधुनिक होगी, डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी। आपको बता दें कि पीके का जन्म साल 1977 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। उनकी मां उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की हैं, वहीं पिता बिहार सरकार में डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास है, जो असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं।  पीके और जाह्नवी का एक बेटा है। प्रशांत किशोर 34 साल की उम्र में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की नौकरी छोड़कर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के साथ जुड़े थे। राजनीति में ब्रैंडिंग और इमेज मेकिंग का दौर पीके का ही शुरू किया हुआ है। बीते 10 वर्षों में भारत में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह बदल गया है, इसमें प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका रही है।  जन संपर्क का उनका तरीका नायाब है। वह पब्लिक मूड को कैप्चर करने में माहिर हैं। पीके को भाजपा की उन्नत मार्केटिंग और विज्ञापन अभियान जैसे कि चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, होलोग्राम एड्रेस, मंथन का श्रेय दिया जाता है। वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं। यह संगठन लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रैंडिंग करता है।

  • अच्छी खबर, वाराणसी सिटी के लिए रेलवे चलाएगा दैनिक स्पेशल ट्रेन, इस दिन यहां से होगी शुरुआत

    Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत वाराणसी सिटी से 04 मई, 2022 से प्रतिदिन के लिए की जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

    नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वाराणसी सिटी-गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन (Train) की शुरुआत वाराणसी सिटी से 04 मई, 2022 से प्रतिदिन के लिए की जाएगी. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को  कोविड-19 (Covid-19) नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

    रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक यात्री सुविधा हेतु 15132/15131 वाराणसी सिटी-गोरखपुर-वाराणसी सिटी का संचलन 04 मई से वाराणसी सिटी से होगा और 05 मई से गोरखपुर से प्रतिदिन किया जाएगा.

    पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 04 मई, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 22.30 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग में यह ट्रेन सारनाथ से 22.43 बजे, औड़िहार से 23.10 बजे, सादात से 23.32 बजे, जखनियाँ से 23.46 बजे, दूसरे दिन दुल्लहपुर से 00.05 बजे, मऊ से 00.45 बजे, बेलथरा रोड से 01.15 बजे, लार रोड से 01.31 बजे, सलेमपुर से से 01.45 बजे, भटनी से 02.15 बजे, देवरिया सदर से 02.47 बजे, गौरी बाजार से 03.06 बजे तथा चैरी चैरा से 03.23 बजे छूटकर गोरखपुर 04.50 बजे पहुँचेगी.

    वापसी यात्रा में 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 05 मई, 2022 से प्रतिदिन गोरखपुर से 23.00 बजे प्रस्थान कर चैरी चैरा से 23.39 बजे, गौरी बाजार से 23.54 बजे, दूसरे दिन देवरिया सदर से 00.15 बजे, भटनी से 00.40 बजे, सलेमपुर से 01.01 बजे, लार रोड से 01.14 बजे, बेलथरा रोड से 01.30 बजे, मऊ से 02.05 बजे, दुल्लहपुर से 02.29 बजे, जखनियाँ से 02.42 बजे, सादात से 02.57 बजे, औड़िहार से 03.55 बजे तथा सारनाथ से 04.40 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 05.05 बजे पहुँचेगी.

    इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 10 एवं एस.एल.आर के 02 कोच सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे.

  • कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी व बिजली संकट पर बोलेगी हल्ला

    भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर एक्टिव मोड में आने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रदेश सरकार की विपफलताओं को लेकर उसे जबर्दस्त तरीके से घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, बिजली संकट और बदहाल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी। विधानसभा से लेकर सड़क तक इन मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में आंदोलनों का नेतृत्व करेंगे। मतदान केंद्र स्तर पर संगठन को मजबूत करने का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। साथ ही भाजपा द्वारा जो भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है, उसका पुरजोर जवाब इंटरनेट मीडिया से लेकर हर स्तर पर दिया जाएगा। यह निर्णय रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आवास पर हुई वरिष्ठ नेताओं और पूर्व मंत्रियों की बैठक में लिया गया। बैठक प्रारंभ होते ही बिजली चल गई। इस दौरान पूर्व मंत्रियों ने मोबाइल की लाइट जलाई तो कमल नाथ ने कहा कि भाजपा द्वारा फैलाई गई झूठ का इससे बड़ा कोई प्रमाण नहीं है। यही तो मुद्दे हैं जो आमजन को प्रभावित करते हैं। इन्हें हमें नीचे तक पहुंचाना है। इस दौरान बूथ, मंडलम, सेक्टर स्तर पर पार्टी को मजबूत करने, आंदोलन की गति तेज करने, भाजपा द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रम का जवाब देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। पूर्व मंत्री तरुण भनोत और प्रियव्रत सिंह ने बताया कि करीब तीन घंटे चली बैठक में वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तय किया गया कि सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने के साथ किसानों की ऋण माफी की जाएगी। प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है। गांव और तहसील स्तर पर बिजली की बड़े पैमाने पर कटौती हो रही है। संभागीय स्तर पर बड़े आंदोलन होंगे। पीईबी की परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर 12 मई को भोपाल में युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। प्रत्याशी चयन से लेकर आरोप पत्र बनाने तक बांटी जिम्मेदारी : बैठक में तमाम मुद्दों पर विचार करने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ये भाजपा सरकार के खिलाफ आरोप पत्र बनाने से लेकर चुनाव अभियान की रुपरेखा तैयार करने, प्रत्याशी चयन, पार्टी नेताओं में समन्वयन बनाने और वचन पत्र को अंतिम रूप देने का काम करेंगे। ऐसे नेता, जो चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं उन्हें लगातार हारने वाली सीटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने बताया कि 190 विस क्षेत्रों में मंडलम और सेक्टर इकाइयां गठित हो चुकी हैं। जिला इकाइयों ने पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी भेज दी है। विदिशा के पांच, रीवा के आठ, शहडोल के तीन क्षेत्रों की सूचियों में त्रुटियां हैं, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए कहा गया है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य राजमणि पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, डा. विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, पीसी शर्मा, जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह, कमलेश्वर पटेल, सचिन यादव, लाखन सिंह यादव, लखन घनघोरिया, हिना कांवरे सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में कमल नाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के चार साल पूरे होने पर केक काटा गया। साथ ही डा. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई दी गई।

  • जम्मू कश्मीर के 1500 गांवों में विकसित होगी हरित पट्टी, गांवों-पंचायतों में बनाए जाएंगे वन रक्षक

    वन बीट गार्ड वन विलेज कार्यक्रम कम खर्च वाला है। इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों गैर सरकारी संगठनों सामाजिक व सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल कर गांवों में हरियाली लाना है। इन गांवों में वन रक्षक लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिम्मेदार होगा।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर में हरियाली लाने की मुहिम और रफ्तार पकड़ेगी। वन बीट गार्ड वन विलेज कार्यक्रम के तहत इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश के वन क्षेत्र के बाहर 1500 गांवों की जमीन पर पौधे लगाकर हरित पट्टी विकसित की जाएगी।

    वन बीट गार्ड वन विलेज कार्यक्रम कम खर्च वाला है। इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक व सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल कर गांवों में हरियाली लाना है। इन गांवों में वन रक्षक लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिम्मेदार होगा। संबंधित गांवों या पंचायतों के सहयोग से वन रक्षक तीन से पांच साल तक समय के लिए काम करेगा। वन विभाग की हाल ही में हुई समीक्षा बैठकों में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वन बीट गार्ड वन विलेज कार्यक्रम को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से गांवों में हरियाली बढ़ेगी।

    यह कार्यक्रम बारिश का पानी बचाने के जल शक्ति विभाग के अभियान का सहयोग करेगा। शहरी इलाकों में हरियाली बढ़ाने पर उपराज्यपाल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों, शैक्षिक संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों व सिविल सोसायटी सहयोग करेंगे जिससे शहरों में प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। कम लागत वाले तरीके से जम्मू कश्मीर में हरियाली लाने के लिए सरकार योजना पर काम कर रही है।

    सामुदायिक भूमि पर पेड़ों व घास को बढ़ाया जाएगा। इन प्रयासों से लोगों की छोटी लकड़ी व घास की जरूरत पूरी होगी। वनों पर दबाव कम होगा। वनों के बाहर इलाकों में घास व चारे का उत्पादन बढ़ेगा। इससे कृषि वानिकी को बढ़ावा मिलेगा। इंडिया स्टेट आफ फारेस्ट रिपोर्ट 2021 की रिपोर्ट के तहत जम्मू कश्मीर में देश में वन क्षेत्र में कार्बन स्टाक सबसे अधिक है।

    वन विभाग के आंकड़े

             वर्ष      इतने पौधे लगाए

    2019-20 73.16 लाख2020-21 101.98 लाख2021-22 137.20 लाखजम्मू कश्मीर में 42 तरह के वन : पिछले साल की तुलना में जम्मू कश्मीर में वन कवर में बीस प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्रदेश में 42 तरह के वन हैं। रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में यहां कुल वन क्षेत्र 10.46 प्रतिशत था जो साल 2022 में 39.66 प्रतिशत हो गया। साल 2021 में वन विभाग ने एक हजार गांवों को कार्यक्रम के अधीन लाया था। हर क्षेत्रीय वन डिवीजन ने 35 राजस्व गांवों को अपनाया।

  • पंजाब कैबिनेट की बैठक में हुए पांच बड़े फैसले

    चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट की आज मुख्‍यमंत्री भगवंत मान की अध्‍यक्षता में बैठक हुई। इसमें पांच महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए लिए गए हैं। राज्‍य में 26454 पदों पर भर्तियां होगी। इसके साथ ही एक विधायक एक पेंशन की घोषणा को मंजूरी दे दी गई।इसके साथ ही बैठक में विधायकाें का आयकर भरने को लेकर प्रस्‍ताव आ सकता है और विधायकाें का आयकर खुद उनके द्वारा भरने का फैसला किया जा सकता है। इसके साथ ही पूर्व विधायकाें को एक ही पेंशन देने की पूर्व में की गई घोषणा पर ही कैबिनेट की मुहर लग गई है।

    पंजाब कैबिनेट के पांच बड़े फैसले

    कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
    एक एमएलए, एक पेंशन को मंजूरी
    घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
    मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8 करोड़ रूपये  मुआवज़े को मंजूरी
    छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।

  • केवल 25 हजार के लिए दोस्त का बेरहमी से किया कत्ल

    लुधियाना। शहर के टिब्बा एरिया में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी जलालाबाद से कपड़ा खरीदने आए युवक की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर शव नहर से बरामद कर लिया है। मजिस्ट्रेट की हाजिरी में इसकी शिनाख्त करवाई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक का 25 हजार के लिए बेरहमी से कत्ल किया गया है। हत्या से पहले बेहोश कर आरी से काटा गया है।

  • इलाहाबाद हाईकोर्ट में ईद पर दो दिन का अवकाश

    लखनऊ । इलाहाबाद हाई कोर्ट और कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में ईद पर दो दिन का अवकाश रहेगा। ईद पर्व को लेकर पसोपेश के बीच में कोर्ट में दो और तीन मई को अवकाश घोषित किया गया है।इलाहाबाद हाई कोर्ट तथा लखनऊ खंडपीठ में तीन मई को ईद की छुट्टी रहेगी। इसी तारतम्यता में दो मई को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट में मैनेजर आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कोर्ट में जिन केस की तारीख दो मई को लगाई गई थी, अब उन पर चार मई को सुनवाई होगी। तीन मई को भी अवकाश रहेगा। पांच मई को कोर्ट में चार तथा पांच मई वाले केस की सुनवाई की जाएगी।

  • पाउला बाडोसा को हराकर सिमोना हालेप प्री-क्वार्टर फाइनल में

    रोमानिया की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने पाउला बाडोसा को सीधे सेटों में हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 में प्रवेश किया। मैड्रिड ओपन दो बार की चैंपियन हालेप ने 21 ‘विनर’ जमाए और दूसरी वरीयता प्राप्त बाडोसा को 6-3, 6-1 से पराजित किया। हालेप ने यहां 2016 और 2017 में खिताब जीते थे।पिछले नौ वर्षों में यह पहला अवसर है जब हालेप को यहां वरीयता नहीं मिली है। वह मार्च में इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद पहली बार किसी प्रतियोगिता में खेल रही हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने तमारा जिदानसेक को दो घंटे 20 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से हराया।

  • IPL के 15वें सीजन में कोलकाता टीम का सामना राजस्थान रायल्स के साथ

    इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में आज शाम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना राजस्थान रायल्स के साथ होने जा रहा है। संजू सैमसन की टीम ने अब तक काफी अच्छा खेल दिखाया है और वह प्लेआफ की दावेदार नजर आ रही है। वहीं कोलकाता ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार पांच मैच में गंवाया और अब उसकी दावेदारी कमजोर पड़ चुकी है।

    इस वक्त अंक तालिका पर नजर डालें तो कोलकाता की टीम जहां 9 मैच के बाद महज 3 जीत हासिल करने के बाद आठवें स्थान पर है। वहीं राजस्थान ने कोलकाता के उलट 9 मैच में से 6 जीते हैं और तीन हार के बाद टीम टाप चार में बनी हुई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच कोलकाता को हर हाल में जीत चाहिए। राजस्थान के लिए जीत उसको प्लेआफ के और करीब पहुंचाएगी।