खेलो इंडिया में आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की छात्रा दीपिका को मुक्केबाजी में रजत पदक मिला है। दीपिका जीएनएम कॉलेज की छात्रा हैं, उन्होंने 72 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिभाग किया। चार खेलों में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया।विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी द्वितीय संस्कार का आयोजन जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरू में 23 अप्रैल से चल रहा है, दो मई को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मुक्केबाजी में दीपिका ने विश्वविद्यालय को रजत पदक दिलाया। प्रशिक्षक बिजेंद्र सिंह का समर्पण रंग लाया। टीम मैनेजर डॉ. प्रवीण सिंह जादौन और सपोर्टिंग स्टाफ में सरिता सिंह व बिजेंद्र सिंह रहे।
Day: May 2, 2022
-
उर्फी जावेद ने दिखाया संस्कारी लुक
उर्फी जावेद ने अब अपना संस्कारी अंदाज दिखाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी जावेद का संस्कार लुक देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी बड़ी बात कही है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। उर्फी जावेद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इफ्तार पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में वह सिर पर दुपट्टा डाले बेहद संस्कारी अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड पर अली सेठी का गाना चांदी रात बज रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद का बेहद अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों अपलोड किया है लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है! जिन लोगों ने अली सेठी का चांदनी रात गाना नहीं सुना हैं सुन लो और बाद में मुझे धन्यवाद देना!
-
होम लोन पर अब ज्यादा भरनी होगी ईएमआई
एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। अगर आपने इस बैंक से होम लोन लिया है, तो फिर ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, बैंक ने खुदरा प्राइम उधार दर में पांच बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इस वृद्धि के बाद ग्राहकों के लिए होम लोन की दरों में वृद्धि हो जाएगी। नई दरें एक मई 2022 से लागू मानी जाएंगी।एचडीएफसी बैंक की ओर से की गई ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर इस बैंक से होम लोन ले चुके ग्राहकों पर होगा और उनकी ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। नए ग्राहकों के लिए कर्ज की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 फीसद तक रहेगी।
-
सर्जरी बाद वॉक पर निकलीं छवि
टेलीविजन अभिनेत्री छवि मित्तल की हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है और वह अस्पताल से वापस घर आ गई हैं। कैंसर के पता चलने के बाद से छवि सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की हर अपडेट फैंस को दे रही हैं। छवि कैंसर से जंग लड़ने के दौरान कभी भी खुद की हिम्मत को कम नहीं होने दिया। वह कैंसर का पता चलने पर न तो खुद मायूस हुई और न ही किसी को महसूस होने दिया। वह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर हर अपडेट दे रही हैं। हाल ही में छवि ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनका हौसला देखकर हर कोई इंप्रेस हो रहा है।
छवि ने इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि डॉक्टर के आदेश के अनुसार, मैं बाल धोने के लिए अस्पताल के सैलून में गई थी। उन्होंने कहा था कि खुद करने से यह सुरक्षित रहेगा। मैं भी इस बात पर सहमत हो गई। लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैं घबराई हुई थी कि क्या मैं इतना चल पाऊंगी… मैं निश्चित रूप से हर उस चीज का इंतजार कर रही थी, जो मुझे नॉर्मल महसूस कराए!
-
मानहानि केस के बीच एंबर हर्ड ने अपनी पीआर टीम को बदला
हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। जॉनी ने अपनी एक्स वाइफ पर मानहानि का मामला दर्ज कराया है, जिसकी सुनवाई अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी के बाहरी इलाके में 11 अप्रैल से चल रही है। इसी सबके बीच एंबर हर्ड ने कथित तौर पर अपनी पीआर टीम को निकाल दिया है और नई पीआर टीम में चली गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार मानहानि मामले में अपने लिए लिखी गई खराब हेडलाइन के चलते एंबर ने यह फैसला लिया है।
-
भूल भुलैया 2 का टाइटल ट्रैक सॉन्ग हुआ रिलीज
मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। अब सोमवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज हो चुका है।इस टाइटल ट्रैक सॉन्ग का कार्तिक आर्यन कूल लुक में डांस करते हुए दिख रहे हैं, इस टाइटल ट्रैक धुन अक्षय कुमार की फिल्म के टाइटल सॉन्ग के मेल खा रहा है। भूल भुलैया 2 के इस टाइटल ट्रैक सॉन्ग को नीरज श्रीधर ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। साथ ही इस गाने को कनिष्क बगीची ने कंपोज किया है
-
अस्पताल के बेड पर बेहोशी की हालत में दिखे अभिनेता
अभिनेता के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने वायरल हो रही तस्वीर का सच बताया है। मिमोह ने बताया कि मिथुन, किडनी में स्टोन से पीड़ित थे। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए हैं। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
-
खेलो इंडिया खेलो के सेमीफाइनल में पहुंची सीवीआरयू की टीम
भारत सरकार द्वारा बैंगलुरु में आयोजित आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में सीवी रामन विश्वविद्यालय की कबड्डी पुरुष टीम ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सीवीआरयू का कोटा राजस्थान की टीम से मुकाबला होगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया 24 अप्रैल से तीन मई तक बैंगलुरु में खेलो इंडिया खेलो का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
-
ब्लैकमेलिंग से परेशान किशोरी ने की आत्महत्या
रायगढ़। डोंगरीपाली थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने साथ पढ़ने वाले लड़के की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली।संवेदनशील प्रकरण में डोंगरीपाली पुलिस की एक टीम आरोपित को पकड़ने कोरबा और एक टीम जांजगीर रवाना हो गई है। बताया गया कि किशोरी चन्द्रपुर में कक्षा 12वीं की पढाई कर रही थी । यहां किराया के मकान रहती थी । उसके साथ पढने वाला जांजगीर जिला निवासी किशोर उससे बातचीत करता था । कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने पर वह अपने घर आ गई और घर से ही आना जाना कर 12वीं की प्रेक्टिकल और मुख्य परीक्षा दिलाई।परीक्षा के बाद किशोर ने मोबाइल पर काल कर एक लाख रुपये की मांग की। उसने धमकाया कि रुपये नहीं देने पर उसकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर देगा। वह लगातार ह्वाटसएप मैसेस कर रुपये की मांग करने लगा। इससे परेशान होकर किशोरी ने 24 अप्रैल को जहर खा लिया।
-
भीषण गर्मी में लो- वोल्टेज से ग्रामीण परेशान
लो- वोल्टेज की वजह से पंखे, कूलर, मशीन सब बंद हो चुके हैं और पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। इससे ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।ग्रामवासियों का कहना है कि लो-वोल्टेज की समस्या निराकरण के लिए कई बार विद्युत विभाग से कहा गया, पर अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका। भीषण गर्मी में पारा 43 डिग्री से पार हो गया है। गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। इन दिनों लचर बिजली आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की परेशानी गई है। तेज धूप व उमसभरी गर्मी में बिजली की आंख-मिचौनी से लोग व्याकुल हैं। दोपहर में बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। वहीं रात में भी बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं रह रही है। निर्बाध रूप से बिजली नहीं रहने से इन्वर्टर भी सही से काम नहीं कर रहा,