नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्यों में से एक, कभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी और ख्यात कवि कुमार विश्वास की हाल के दिनों में भाजपा से नजदीकियां बढ़ रही हैं। हाल के दिनों में उन्होंने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से तारीफ की है। हालांकि, कुमार विश्वास आप में रहते हुए भी पीएम मोदी की तारीफ करते रहे हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार वह गुजरात चुनाव के पहले ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। पंजाब में आप सरकार के आने के बाद कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज मामले से मामला और भी बिगड़ गया है। कुमार विश्वास और बीजेपी के बीच कुछ पक रहा है, ऐसा क्यों कहा जा रहा है और इसके पीछे गुजरात एंगल क्यों देखा जा रहा है।
बीते महीने अप्रैल की 30 तारीख को कुमार विश्वास गुजरात में अपने-अपने राम एक कार्यक्रम को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन राम सेवा समिति की ओर से किया गया था। भगवान राम के ऊपर कुमार विश्वास की ओर कई प्रेरक बातें कही जाती हैं। गुजरात के अहमदाबाद में इस कार्यक्रम को लेकर जगह- जगह होर्डिंग लगाए गए। भाजपा नेताओं ने इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के लिए फ्री पास बांटे गए। भाजपा नेताओं की ओर से जिस प्रकार से इस कार्यक्रम का प्रचार किया गया उसके बाद नई चर्चा शुरू हो गई।
मामला और आगे बढ़ गया जब भाजपा मीडिया टीम की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए इनवाइट भेजा गया जिसमें कहा गया कि संवाददाताओं को कुमार विश्वास संबोधित करेंगे। हालांकि, बाद में इसे बिना कोई कारण बताए इसे स्थगित कर दिया गया। ऐन वक्त पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों कैंसिल कर दिया गया इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई। कहा जा रहा है कि ऐसा होने के बाद भाजपा में उनके जाने को लेकर कई सवाल खड़े होते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ही ऐसा किया गया है।
इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और पंजाब में जीत के बाद आप गुजरात में पूरा जोर लगा रही है। सीएम केजरीवाल कई बार गुजरात का दौरा कर चुके हैं और वह भाजपा पर हमलावर हैं। पंजाब में आप सरकार आने के बाद कुमार विश्वास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पंजाब की पुलिस कुमार विश्वास के घर भी जा पहुंची। इस पूरे एपिसोड के बाद कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम को आगाह किया और कहा कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो वह एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। पंजाब चुनाव के बीच कुमार विश्वास की ओर से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए।
कुमार विश्वास की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें वाई कैटेगरी की सिक्युरिटी प्रदान की। आईबी रिपोर्ट और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया। कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। केंद्र का मानना है कि इसके बाद से उन्हें पंजाब के अतिवादियों का खतरा बढ़ गया है।
Day: May 2, 2022
-
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं कवि और राजनेता कुमार विश्वास
-
यूपी में भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली की किल्लत बढ़ी
लखनऊ। यूपी में भीषण गर्मी के बीच देश में बिजली की किल्लत बढ़ रही है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, बिजली बचत…मतलब 12 से 18 घंटों की अघोषित बिजली कटौती! इसके बाद अगर गलती से बिजली आ जाए तो जनता अपने घर के सारे आवश्यक विद्युत उपकरण बंद करके बिजली बचत की संकल्पना को साकार करे! उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विद्युत निर्माण व वितरण के दायित्व को छोड़ कर विद्युत क्षति के नाम पर गरीब जनता के यहां छापे मारेंगे और कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे। यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि प्रदेश में बिजली की मांग पिछले चार वर्षों के उच्चतम स्तर लगभग 22500 मेगावाट पर पहुंच गयी है। इस समय देश के अन्य राज्यों में भी बिजली की कटौती शुरू हो गयी है। ऐसा अचानक से बढ़ी गर्मी और कुछ अन्य तकनीकी कारणों से हो रहा है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी उप्र पावर कारपोरेशन प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को सामान्य रखने और उपभोक्ताओं को अधिकतम विद्युत आपूर्ति देने हेतु युद्धस्तर पर प्रयासरत है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट किया कि उत्पादन इकाइयों को फिर से चालू करने के प्रयास जारी हैं। हरदुआगंज की तीन इकाइयां आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उन्हें फिर से चालू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर आपूर्ति, उत्पादन, उपभोक्ता सेवा एवं राजस्व प्राप्ति आदि की गहनता मॉनीटरिंग हो रही है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों अवकाश के दिनों में भी जनता की सेवा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों के कार्य दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने पर बल दिया है। -
आपसी विवाद और खूनी खेलः नदी किनारे मिली युवक की लाश, उलझी हत्या की गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस…
बिलासपुर. सरकंडा थाना अंतर्गत अमरैय्या पारा में अरपा नदी किनारे युवक की लाश मिली है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे उसके हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.
बता दें कि, सरकंडा क्षेत्र के अमरैय्या पारा इलाके में सोमवार सुबह लोगों ने अरपा नदी में युवक की लाश देखी. उन्होंने घटना की सूचना सरकंडा थाने में दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राहुल साहू के रूप में की है. जो चोरी के मामलों में जेल भी जा चुका है, जो कुछ ही दिनों पहले छूटकर आया था
वहीं हत्या के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल को देखकर आपसी विवाद की वजह से हत्या होने की आशंका जताई जा रही है.
-
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पीएससी-रेलवे की तैयारी करवाएगा डीएवीवी
इंदौर । पीएससी-रेलवे और बैंकों की परीक्षा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों को कोचिंग क्लासेस का सहारा लेना पड़ता है। बदले में कोचिंग क्लासेस वाले इनसे भारी-भरकम फीस वसूलते हैं। कोचिंग संचालकों की मनमानी को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय एक बार फिर अपना प्रतियोगी परीक्षा केंद्र शुरू करने जा रहा है। जहां आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। मगर इसके लिए विश्वविद्यालय इन छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार से कोई फीस नहीं लेगा। फिलहाल केंद्र के संचालन को लेकर तीन विभाग में जगह तलाशी जा रही है। अधिकारियों को अगले कुछ दिनों में विभाग तय कर कक्षाएं लगाना है।
-
सिरिसेना ने की नए चुनाव की मांग
श्रीलंका आर्थिक और राजनीतिक बदहाली के बुरे दौर से गुजर रहा है। देश के लोग राजनीतिक उठापठक और आर्थिक मुश्किलों के बीच झूल रहे हैं। वहीं इस बीच श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति और श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष मैत्रीपाला सिरिसेना का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने पोलोन्नारुवा में अपनी पार्टी द्वारा आयोजित मई दिवस रैली को संबोधित करते हुए, रविवार को देश नए चुनावों का आह्वान किया।देश के स्थानीय मीडिया कोलंबो पेज पर बताया गया कि एसएलएफपी के अध्यक्ष मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि राजनेताओं को ऐसे समय में लोगों का पक्ष लेना चाहिए जब देश एक बड़ी त्रासदी का सामना कर रहा है, सिरिसेना ने आगे कहा कि वह इस उद्देश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर सड़कों पर उतरे।
-
भारतीय समुदाय के लोगों ने बर्लिन में पीएम नरेन्द्र मोदी का किया स्वागत
तीन दिवसीय यूरोप दौरे पर गए पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार सुबह जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे। पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्काल्ज से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वह कई बिजनेस लीडर्स से भी मिलेंगे। पीएम का यहां एक संबोधन का भी कार्यक्रम है।बर्लिन पहुंचने पर पीएम ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में अपने कार्यक्रम की जानकारी दी है। मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच दोस्ती मजबूत होगी।’पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मोदी होटल एडलान केम्पिंस्की पहुंचे। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए गए।
-
कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए खाने के तेल पर घट सकता है सेस, सरकार बोली, देश में है पर्याप्त मात्रा में खाने का तेल
Edible Oil Prices: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि इंडोनेशिया द्वारा बैन लगाये जाने के बावजूद भारत में एडिबल ऑयल की पर्याप्त मात्रा में है.
Edible Oil Prices: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि इंडोनेशिया द्वारा बैन लगाये जाने के बावजूद भारत में एडिबल ऑयल की पर्याप्त मात्रा में है.
Edible Oil Prices: खाने के तेल के आयात पर लगने वाले सेस में सरकार कटौती का फैसला ले सकती है जिससे इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के निर्यात पर बैन के फैसले के बाद भारत में खाने के तेल के दामों में उछाल पर लगाम लगाई जा सके. खाने के तेल के दामों में पहले से ही आग लगी है और आशंका जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसमें और भी उछाल आ सकती है. दरअसल भारत अपने खपत का आधा खाने का तेल इंडोनेशिया से आयात करता है.
देश में खाने के तेल की नहीं है कमीउपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि इंडोनेशिया द्वारा बैन लगाये जाने के बावजूद भारत में एडिबल ऑयल की पर्याप्त मात्रा में है. सोयाबीन प्रोडक्शन 2021-22 में 126.10 मिलियन टन रहा है जो कि बीते वर्ष के 112 मिलियन टन से ज्यादा है. सरसों की बुआई भी 37 फीसदी ज्यादा हुई है. मंत्रालय ने कहा कि सरकार खाने के तेल के दामों पर नजर बनाये हुए है और कीमतों पर नियत्रंण रखने के लिए सभी जरुरी कदम उठाये जायेंगे. साथ ही जमाखोरों पर नजर रखने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा स्पेशल टीम भी बनाई गई है.
खाने के तेल पर घट सकता है कृषि सेसमाना जा रहा है कि आम लोगों को महंगे तेल से राहत दिलाने के लिए क्रूड पाम ऑयल पर 5 फीसदी कृषि सेस को शून्य किया जा सकता है. महंगे खाने के तेल के ऑयल इंडस्ट्री भी परेशान है. यही वजह है कि इंडस्ट्री ने सरकार को कैनोला ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी को 38.5 फीसदी से घटाकर 5.5 फीसदी करने की मांग की है. जिससे कैनोला तेल के आयात को शुरू किया जा सके. आपको बता दें रिफाइंड किया हुआ कैनोला ऑयल सनफ्लावर ऑयल के बदले में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसकी रूस यूक्रेन युद्ध के चलते सप्लाई बाधित हुई है.
इंडोनेशिया ने बढ़ाई परेशानीइंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने के फैसले के बाद भारत आने वाले 2,90,000 टन भारत आने वाला एडिबल ऑयल इंडोनेशिया के पोर्ट और ऑयल मिल में फंस गया है. इंडोनेशिया ने क्रूड पाम ऑयल और रिफाइंड पाम ऑयल पर बैन लगा दिया है जिससे भारत में वेजिटेबल ऑयल की कमी होने के आसार है. दरअसल 28 अप्रैल 2022 से इंडोनेशिया ने पाम ऑयल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इंडोनेशिया पाम ऑयल के सबसे बड़ा उत्पादक देशों में से एक है तो भारत दुनिया के सबसे बड़े खाद्य तेल-खास तौर पर पाम तेल और सोया तेल के सबसे बड़े आयातक देशों में शामिल है.
-
जानें इस हफ्ते कैसी रहेगी Nifty की चाल और कौन-कौन से शेयर दिला सकते हैं मुनाफा
चार्ट पैटर्न BSE Ltd में लंबी अवधि के कारोबारी अवसर का संकेत कर रहे हैं। 903.55 रुपये के स्तर पर बीएसई लिमिटेड के स्टॉक्स खरीदे जा सकते हैं अगर स्टॉक 880 के स्तर पर आता है तो इसमें और खरीदारी करनी चाहिए
नई दिल्ली, नागराज शेट्टी। पिछले गुरुवार को अस्थिरता के साथ ऊपर की तरफ जाने का रुझान प्रदर्शित करने के बाद शुक्रवार को निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह 142 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद डेली चार्ट पर बियर कैंडल का फॉर्मेशन हुआ। तकनीकी तौर पर यह पैटर्न इस बात की ओर संकेत करता है कि हल्की बढ़त के साथ मंदडि़यों वाला कैंडल पैटर्न हावी हो सकता है। लेकिन व्यापक दायरे की गतिविधियों को देखते हुए इस पैटर्न का महत्व काफी कम हो सकता है। हाल ही में निफ्टी के 16800-16900 के महत्वपूर्ण सपोर्ट से ऊपर की तरफ जाने के कमजोर संकेत मिल रहे हैं। 17300-17400 के अपर रेंज से नीचे लुढ़कने के बाद निफ्टी के इस हफ्ते और नीचे आने की संभावनाएं ज्यादा प्रबल हैं। पिछले हफ्ते Doji Pattern बनाने के बाद बाजार में तेजी की संभावना कम नजर आती है और इस हफ्ते हमें शेयर बाजार में ज्यादा कमजोरी देखने को मिल सकती है।
BSE Ltd (CMP Rs 903.55)
BSE Ltd का साप्ताहिक टाइमफ्रेम चार्ट पिछले कई महीनों से इसके शेयरों में इंटरमेडिएट अपट्रेंड की ओर संकेत कर रहा है। बीएसई लिमिटेड के शेयर की कीमतें बढ़ी हैं जैसा कि हाइयर टॉप्स और बॉटम्स संकेत कर रहे हैं। पिछले हफ्ते 812 रुपये के हाइयर बॉटम के बाद इसके शेयर काफी तेजी से ऊपर की तरफ बढ़े और अब डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अपसाइड ब्रेकआउट के हिसाब से 915 रुपये के स्तर पर देखा जा रहा है। यह एक पॉजिटिव संकेत है। वॉल्यूम में स्टॉक प्राइस में बढ़त के साथ ही वृद्धि देखी जा रही है। साप्ताहिक 14 पीरियड आरएसआई सकारात्मक संकेत दे रहे हैं। चार्ट पैटर्न BSE Ltd में लंबी अवधि के कारोबारी अवसर का संकेत कर रहे हैं। 903.55 रुपये के स्तर पर बीएसई लिमिटेड के स्टॉक्स खरीदे जा सकते हैं अगर स्टॉक 880 के स्तर पर आता है तो इसमें और खरीदारी करनी चाहिए। अगले 3-4 हफ्ते में यह 998 रुपये के स्तर तक जा सकता है। 850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना न भूलें।
The Indian Hotels Co. Ltd- (CMP Rs 255.80) खरीदें
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के स्टॉक बीकली चार्ट के हिसाब से ऊपर का रुख किए हुए हैं। पिछले कुछ महीने में इसने हाइयर टॉप्स और बॉटम्स बनाए हैं। पिछले दो हफ्ते में नैरो रेंज के भीतर मामूली कमजोरी प्रदर्शित करने के बाद इसमें लगातार अपसाइड बाउंस देखा जा रहा है। वीकली कैंडल पैटर्न इसमें अपसाइड ब्रेकआउट का संकेत कर रहा है। इसका नजदीकी रेसिस्टेंस 260 रुपये के स्तर पर है। पिछले शुक्रवार को इसे वॉल्यूम में उछाल देखा गया और वीकली 14 पीरियड आरएसआई पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। आप 255.80 के स्तर पर इंडियन होटल्स के शेयर खरीद सकते हैं और 247 के स्तर पर और जोड़ सकते हैं। 3-4 हफ्ते में इसका लक्ष्य 282 रुपये हो सकता है। 239 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना न भूलें।
-
एलआईसी आईपीओ के चलते डिमैट अकाउंट खुलवाने वालों की आई बाढ़!
Demat Account: डिमैट अकाउंट खोलने की संख्या में आई बढ़ोतरी की वजह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आने वाला आईपीओ है जो कि 4 मई से खुलने जा रहा है.
Demat Account Opening: कोरोना महामारी के तीन लहरों का सामना करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने बीते दो सालों में शानदार तेजी देखने को मिली. इसी दौरान शेयर बाजार के साथ नए और युवा निवेशक जुड़ते दिखे. बड़ी संख्या में दिग्गज कंपनियां आईपीओ भी लेकर आई जिसका लाभ लेने के लिए रिकॉर्ड संख्या में निवेशकों ने डिमैट ट्रेडिंग खाते खुलवाये. 2021-22 में 3.6 करोड़ नए निवेशकों ने डिमैट खाते खुलवाये हैं जो कि बीते वर्ष से 63 फीसदी ज्यादा है. जबकि 2020-21 में 5.51 करोड़ कुल डिमैट अकाउंट होल्डर थे. रिटेल निवेशकों की बाजार में बढ़ती भागीदारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि 2021-22 में हर महीने औसतन दो करोड़ से ज्यादा निवेशकों ने डिमैट अकाउंट खुलवाये हैं.
एलआईसी आईपीओ के चलते बढ़े डिमैट खाताधारकडिमैट अकाउंट खोलने की संख्या में आई बढ़ोतरी की वजह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आने वाला आईपीओ है जो कि 4 मई से खुलने जा रहा है. कुल 28 करोड़ पॉलिसीधारकों में से बड़ी संख्या में पॉलिसीहोल्डर्स ने डिमैट अकाउंट खुलवाये हैं जिससे वे एलआईसी के आईपीओ में आवेदन कर सकें. एलआईसी के पॉलिसीधारकों को डिस्काउंट रेट पर शेयर दिए जा रहे हैं और उनके लिए आईपीओ में रिजर्व कोटा भी रखा गया है.
शेयर बाजार के प्रति बढ़ा आकर्षणकोरोना महामारी के मार्च 2020 में दस्तक देने के दौरान शेयर बाजार में जो गिरावट की सुनामी आई थी वहां से सेंसेक्स में दो गुना उछाल आ चुका है. 2020-21 में सेंसेक्स ने 68 फीसदी तो 2021-22 में 18.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. कोरोना महामारी और वैश्विक तनाव के बावजूद रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है जो कि शेयर बाजार की मजबूती प्कदान कर रहा है.
दिग्गज कंपनियां लेकर आएगी आईपीओएलआईसी के अलावा, गो एयरलाइंस 3,600 करोड़ रुपये, MobiKwik 1,900 करोड़ रुपये, एसबीआई म्यूचुअल फंड 7500 करोड़ रुपये, Ola 7,300 करोड़ रुपये, OYO 8430 करोड़ रुपये, Pharmeasy 6250 करोड़ रुपये, एनएसई 10,000 करोड़ रुपये, Ixigo 1600 करोड़ रुपये, बजाज एनर्जी 5450 करोड़ रुपये के आईपीओ बाजार में 2022 में आयेंगे. इनके अलावा स्नैपडील, Bharat FIH, VLCC Health Care, Delhivery, Wellness Forever, Bikaji Foods भी अपना आईपीओ लेकर आ रहे.
-
ग्वालियर में बदला माैसम
ग्वालियर । पश्चिमी विक्षाेभ का असर रविवार काे ग्वालियर चंबल अंचल में भी दिखाई दिया है। भिंड में तेज आंधी चली है, जबकि मुरैना में आंधी के साथ झमाझम बारिश भी हुई है। वहीं ग्वालियर में भी दिन में तेज धूप रही है, लेकिन माैसम विभाग ने शहर में तेज आंधी के भी आसार जताए हैं। भिंड में आंधी के बीच छह मकानाें में भी आग लग गई। इन दिनाें ग्वालियर चंबल अंचल भीषण गर्मी से झुलस रहा है। सुबह 8 बजे ही सूरज के तेवर इतने तीखे हाे जाते हैं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हाे जाता है। आज भी सुबह से ही कुछ ऐसी ही स्थिति थी। इसी वजह से ग्वालियर में भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। हालांकि भिंड, मुरैना की तरह ही ग्वालियर में भी शाम काे पश्चिमी विक्षाेभ का असर दिखाई देने लगा है। वहीं दतिया के सेवढ़ा अनुविभाग के थरेट सहित सेंथरी, कुदारी, सेंगुवा, पिपरौआ, जौनिया, चीना, दिगुवां, कंजौली, रायपुरा बुजुर्ग, सिलोचन पुरा, इगुई सहित कई गांवाें में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।