Day: May 2, 2022

  • खरगोन में बोहरा समाज ने पढ़ी ईद की नमाज

    इंदौर। दाऊदी बोहरा समुदाय ईद-उल-फितर बड़े उत्साह के साथ मना रहा है। दो साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद अब फिर से शहर की 15 मस्जिदों और मरकज में मीठी ईद की खुशी नजर आ रही है। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अता की गई। इसके बाद एक बार फिर समाज के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई देते नजर आए।

    इसके साथ ही पूरे दिन इंटरनेट मीडिया पर बधाई का दौर चल रहा है। स्‍थानीय लोगों ने आज अपने घरों में रहकर ही नमाज अता की और शांति के लिए प्रार्थना की।जिला प्रशासन ने सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है। घर में नमाज अता करने के बाद बोहरा समाज बिना एक जुट हुए एक दूसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, बाजार में इक्का-दुक्का ही दुकानें खुलीं। इसकी वजह यह रही कि पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अलग-अलग बयान दिए गए।

  • वाघा बार्डर का भ्रमण करेंगी मध्य प्रदेश की 196 लाड़लियां

    भोपाल। मध्य प्रदेश की 196 लाड़ली लक्ष्मी सोमवार को वाघा बार्डर के भ्रमण के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। यह पहला मौका है जब सरकार ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना के तहत लाड़लियों को अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण करा रही है। वे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से रवाना होंगी। वाघा बार्डर भ्रमण के लिए भोपाल संभाग से 20, इंदौर से 31, ग्वालियर से 15, उज्जैन से 26, नर्मदापुरम से 11, शहडोल से 15, रीवा से 12, चंबल से नौ, सागर से 26 और जबलपुर संभाग से 31 लाड़लियों का चयन हुआ है। ज्ञात हो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग की योजना के तहत 12 हजार 672 युवाओं को अब तक यात्रा कराई गई है।

  • हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

    पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके कथित बयानों के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए गए बयान के चलते 12 अप्रैल को रोपड़ में दर्ज की गई यह एफआईआर कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन की गई है।

  • युवक को कोविड के टीके की जगह लगा दिया एंटी रेबीज इंजेक्शन

    लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कोविड की दूसरी डोज लगवाने गए एक युवक को सीएचसी के कर्मचारियों ने एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दी। युवक के परिजनों ने कुत्ते की वैक्सीन लगा दिए जाने की शिकायत की है।यह मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का है, जहां पर शिवम जायसवाल नाम का युवक अपने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया था। उसका आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगा दिया। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। हालांकि सीएचसी अधीक्षक का कहना है टीका लगने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। शिवम को कोई स्वास्थ्य खतरा नहीं है। यह रेबीज के खिलाफ उनके लिए एक एहतियाती खुराक के रूप में काम करेगा।

  • प्रयागराज के विकास भवन के गोदाम में लगी आग

    प्रयागराज | विकास भवन के गोदाम में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंच गए। फायर बिग्रेड कर्मियों ने मशक्‍कत के बाद आग तो बुझा दी लेकिन तब तक गोदाम में रखे पुराने टैबलेट जल गए। हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि आग किन कारणों से लगी। उधर जानकारी मिली तो प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।विकास भवन में कई सरकारी कार्यालय हैं। विकास भवन परिसर में पीछे की ओर स्थित गोदाम से सोमवार की सुबह आग लग गई। गोदाम से लपटें उठते देख वहां के चौकीदार ने फौरन अफसरों को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। कुछ ही देर में वहां एक दमकल वाहन आ गया। हालांकि तब तक आग की लपटों ने बगल के एक कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस पर एक और दमकल वाहन को बुलाया गया।

  • धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी

    रायपुर : आज मजदूर दिवस के अवसर पर जिला नारायणपुर में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों ने बोरे बासी खाया। उल्लेखनीय है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ शासन के आह्वान पर मजदूर दिवस के अवसर पर जवानों ने भी बोरे बासी खाया। बोरे बासी खाकर जवान आत्मविभोर हो गए और बोले धन्यवाद सीएम सर, आपने बचपन और घर की याद दिला दी।

    जवानों ने कहा कि अब हम प्रयास करेंगे कि गर्मियों में अक्सर बोरे बासी खाएँ। डीआरजी टीम प्रभारी श्री मुकेश्वर ध्रुव ने कहा कि गर्मी के दिनों में अगर किसी दिन रात चाँवल बच जाएगी तो वे जवानों के साथ सुबह बोरे बासी जरूर खाएँगे। जिला पुलिस बल, नारायणपुर के कुछ जवानों में अपने सोशल मीडिया अकॉउंट में बोरे बासी का फोटो भी शेयर किया है।

  • कांग्रेस का मिशन 2023: कमलनाथ के बंगले पर हुई अहम बैठक, सरकार को घेरने बनी रणनीति

    भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है। रविवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर एक अहम बैठक हुई। जिसमें पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, दिग्विजय सिंह समेत कई पूर्व मंत्री भी शामिल हुए।

    बैठक में कांग्रेस नेताओं ने सरकार को घेरने रणनीति बनाई। जिसके तहत एमपी में कांग्रेस और आक्रामक होगी। कांग्रेस किसान, बिजली, पानी, युवाओं के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करेगी। कमलनाथ से लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता सड़क पर उतरेंगे। आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

    वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने बताया कि बैठक में मिशन 2023 की तैयारी हुई है। सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है। 2023 के लिए एकजुटता से काम करना है। वहीं पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत ने आरोप लगाया कि बैठक के दौरान दो बार बिजली गुल हुई। अघोषित बिजली कटौती को लेकर आन्दोलन तय किया जा रहा है।

  • SBI YONO ऐप से भी कर सकते हैं LIC IPO में निवेश, जानें क्या है तरीका

    एलआईसी आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. 9 मई तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. SBI अपने ग्राहकों को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए SBI YONO ऐप का इस्तेमाल करने की बात कही है.

    LIC IPO News: देश का सबसे बड़ा भारतीय जीवन बीमा निगम- एलआईसी आईपीओ 4 मई को खुलने जा रहा है. 9 मई तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है. इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 से अधिक चल रहा है. मार्केट एक्सपर्ट मान कर चल रहे हैं कि यह आईपीओ एक ही झटके में अच्छा मुनाफा देने वाला साबित होगा.

    अगर आप भी एलआईसी आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो डीमैट अकाउंट के माध्यम से निवेश किया जा सकता है. आईपीओ में निवेश करने के कई तरीके हैं. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से भी आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    योनो ऐप से करें अप्लाई

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए SBI YONO ऐप का इस्तेमाल करने की बात कही है. एसबीआई ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है.

    एसबीआई आगे लिखता है, अगर आप एसबीआई योनो (SBI YONO) के माध्यम से आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको YONO ऐप पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के बाद आपको ‘Investment’ सेक्शन पर जाकर वहां डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं. एक बार डीमैट खाता खुलने पर आप आसानी से एसआईसी आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. पहले साल बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा.

    क्यों खास है एलआईसी आईपीओ

    एलआईसी का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 मई को खुलेगा और 9 मई तक आवेदन किया जा सकता है. एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 से 949 रुपये प्रति शेयर है. एक लॉट में 15 शेयर रखे गए हैं. इस तरह आपको कम से कम 14,235 रुपये निवेश करने होंगे. इस आईपीओ के आवेदन की अधिकतम सीमा 14 लॉट की है. इसलिए आपको अधिकतम 1,99,290 रुपये निवेश करने होंगे.

    अगर आप एलआईसी पॉलिसीधारक हैं तो आपको 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की छूट मिलेगी. एलआईसी कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति इक्विटी शेयर छूट दी जाएगी.

  • विपक्ष लगातार कर रहा वार, सियासत अपार, कब पड़ेगी पार

    संकटों से जूझ रही अशोक गहलोत सरकार: राजस्थान में अभी विधानसभा चुनाव दूर हैं लेकिन इसके बावजूद यहां की राजनीति चुनावी मोड में आ गई है. विपक्ष हर मामले को लेकर सूबे की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर हमलावर होता जा रहा है. बीते कुछ समय से हालात भी ऐसे बनते जा रहे हैं कि गहलोत सरकार एक के बाद एक मुद्दे पर लगातार घिरती जा रही है. बिजली और पानी के संकट के साथ अब चारा संकट ने भी सरकार के लिये मुसीबतें खड़ी करनी शुरू कर दी है. कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने (Law and order – communal harmony) की सूचनायें तो आये दिन सामने आ ही रही है.

    जयपुर. राजस्थान सरकार के ग्रह-नक्षत्र इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं. राज्य सरकार को लगातार एक के बाद एक बड़े संकटों (Big crises) का सामना करना पड़ रहा है. एक संकट से मुक्ति मिलती नहीं है कि दूसरा संकट तैयार खड़ा मिलता है. कई बार तो परेशानियां चौतरफा हमला कर रही हैं. इन संकटों से निपटने में सरकार को बहुत वक्त और शक्ति जाया करनी पड़ रही है. वर्तमान की ही अगर बात करें तो अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) के सामने कई ऐसी चुनौतियां हैं जिनसे वह जूझ रही है. समस्याओं को सुलझाने के लिए एक ओर जहां जनता का प्रेशर है तो दूसरी ओर विपक्ष भी लगातार हमलावर हो रहा है.

    कुछ संकट ऐसे हैं जिनके लिए राज्य सरकार सीधे तौर पर तो जिम्मेदार नहीं है लेकिन इन संकटों से निजात दिलाना राज्य सरकार की ही जिम्मेदारी है. सरकार इन संकटों से जूझ भी रही है और इनके जल्द से जल्द निस्तारण के प्रयास भी कर रही है लेकिन संकट हैं कि एक के बाद एक थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पहले भी कई तरह के संकट सरकार की परेशानी बढ़ा चुके हैं और सरकार उनसे उबरी भी है. लेकिन अब प्रदेश चुनावी मोड पर आ चुका है. लिहाजा विपक्ष भी हर मामले को पुरजोर तरीके से उठाने की कोशिश कर रहा है. प्रत्येक मामले में सरकार को सीधे तौर पर घेरा जा रहा है.

    सरकार के सामने आ रहे ये एक के बाद एक बड़े संकट– कोयले की कमी से खड़ा हुआ बिजली संकट सरकार के सामने बड़ी चुनौती है.– बिजली कटौती शुरू होने से जनता में रोष पनप रहा है.– भीषण गर्मी में कई जगहों पर पेयजल का संकट भी खड़ा हो रहा है.– पानी की किल्लत होने से जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.– पशुओं के लिए चारे का बंदोबस्त करना भी सरकार के लिए बड़ी चुनौती है.– अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा जा रहा है.– जगह-जगह हुई अपराध की बड़ी घटनाओं सरकार की चिंता बढ़ी हुई है.– करौली के बाद अलवर में हुई घटना ने भी सरकार की परेशानी बढ़ा दी है.– जगह-जगह साम्प्रदायिक तनाव और बढ़ता जातिगत वैमनस्य भी सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.– प्रदेश में सामने आ रहे भ्रष्टाचार के बड़े मामलों से भी सरकार की चिंतित है.

    एक-दूसरे के पाले में डाल रहे हैं गेंदइन संकटों पर सियासत भी खूब हो रही है. विपक्ष हमलावर है और सरकार को घेरने में लगा है. वहीं राज्य सरकार कई मामलों को बीजेपी और केन्द्र सरकार के पाले में डालने की कोशिश कर रही है. सरकार पर संकट कई तरह के हैं लेकिन सीएम गहलोत की पहचान संकटमोचक के तौर पर है. उम्मीद की जा रही है कि मौजूदा संकटों से भी सरकार जल्द ही उबर जाएगी.

  • मजदूर दिवस पर गढ़कलेवा में बोरे बासी खाने का शुभारंभ

    रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आव्हान पर 01 मई मजदूर दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आव्हान पर ही संस्कृति विभाग द्वारा गढ़कलेवा में आज से बोरे बासी थाली का शुभारंभ किया गया है। लोग चाव के साथ मुख्यमंत्री के आव्हान पर बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान देने के इस अभियान में भागीदारी बने। राज्य प्रशासनिक अधिकारी भी बोरे बासी खाकर तृप्त हुए और ठंडकता महसूस की।

    राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री लिंगराज सिदार ने बासी खाकर प्रतिक्रिया में बताया वे बचपन में अक्सर बासी खाते थे। भले ही अब बासी खाने का अवसर कम मिलता हो, लेकिन जैसे ही बासी खाने का मौका मिलता है, तो वह बासी जरूर खाता है। आज श्री सिदार अपने साथियों के साथ गढ़कलेवा में विशेष रूप से बोरे बासी खाने आए हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी श्री हेमंत सिदार, श्री निखिलेश सिदार सहित अन्य लोगों ने भी उत्साह के साथ बोरे बासी का लुप्त उठाया।