भोपाल। MP के आंगनबाड़ी केंद्रों में नन्हें-मुन्नों को अब घर वाली आजादी मिलेगी। बच्चे बिना किसी से पूछे आंगनबाड़ी केंद्र में रखे हुए लड्डू-नमकीन, मठरी और चना-गुड़ खा सकेंगे। बच्चों को सुपोषित करने प्रदेश की शिवराज सरकार ने यह योजना तैयार की है। इसके लिए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘पोषण कॉर्नर’ स्थापित किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को लड्डू और नमकीन मिलेंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘पोषण कॉर्नर’ स्थापित किए जाएंगे। यहां मठरी, नमकीन, मुरमुरे, बिस्कुट चना-गुड़ रखे जाएंगे। जहां बच्चे बिना पूछे केंद्र में रखी सामग्री खा सकेंगे। कुपोषण स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने यह रोड मैप तैयार किया है।
वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में जन सहयोग से लेकर पोषण आहार के लिए कच्चा माल जुटाए जाएंगे। वहीं सामग्री की गुणवत्ता की जांच कार्यकर्ता और सहायिका करेंगे। बता दें कि बच्चों से कुपोषण को दूर करने के लिए सरकार ने छोटा मटका कार्यक्रम भी शुरू किया है।