हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाईः सुबह पत्नी ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो नहीं खोला, पड़ोसियों ने जब तोड़कर अंदर देखा तो फंदे से लटक रहा था शव

इंदौर। इंदौर में हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हेड कांस्टेबल मोहन इंदौर के पुलिस लाइन में द्वारकापुरी थाने में पदस्थ था। पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था। पूरा मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन का है।

मेले पापा की छादी में जलूल छे जलूल आनाः युवक को 15 साल में तीन युवतियों से हुआ प्यार, बारी-बारी से तीनों को भगाकर घर ले आया, सभी से 6 बच्चे भी हुए, अब बच्चों के सामने एक ही मंडप में तीनों के साथ लिए 7 फेरे

हेड कांस्टेबल मोहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मोहन पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। मंगलवार सुबह पत्नी ने चाय देने के लिए दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो हेड कांस्टेबल मोहन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।

परिजनों ने राजेंद्र नगर को सूचना देकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मोहन द्वारकापुरी थाने में पदस्थ था इसके पहले मोहन राजेंद्र नगर थाने में भी पदस्थ रह चुका है। पिछले कुछ दिनों से मोहन डिप्रेशन में चल रहा था। इसके कारण आत्महत्या का कदम उठाने की बात सामने आ रही है। पत्नी जिला कोर्ट में बाबू के पद पर पदस्थ है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।