पत्नी बोली- मत पियो शराब… सुनते ही बौखला गया पति, झगड़ा किया फिर खा लिया जहर

झारखंड के रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक शख्स ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. उसकी पत्नी उसे शराब पीने के लिए मना करती थी. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. इसी झगड़े के चलते पति ने घर में रखी कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान नितला गंझू के रूप में हुई है, जिसने गुस्से में खुदकुशी का कदम उठाया.

नितला गंझू सिकिदिरी थाना क्षेत्र के पिपरा टोली गांव का रहने वाला था. नितला गंझू की पत्नी कुंती देवी उसे शराब पीने से मना करती थी. इसे लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था. शुक्रवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. पत्नी ने पति को बोला कि शराब मत पियो, लेकिन पति नहीं माना तो विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी गांव से बाहर बाजार चली गई और पति नितला घर पर था. झगड़े के बाद नितला ने गुस्से में आकर घर में रखी कीटनाशक की बोतल उठाई और पी ली. कीटनाशक पीने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और जब तक उसकी पत्नी कुंती बाजार से घर लौटी तब तक उसकी मौत हो गई.

मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

मामले की जानकारी मिलती ही सिकिदिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक पति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने जब मामले को लेकर गांव वालों से पूछताछ से की तो सामने आया कि मृतक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. उसने इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी.

पहले एक बेटे ने पिता की कर दी थी हत्या

हाल ही में सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव के ही रहने वाले ग्रबेल तिर्की की उनके बेटे दाऊद तिर्की ने हत्या कर दी थी. वह बेटे को शराब पीने से मना कर रहे थे. इस बात को लेकर दाऊद तिर्की अपने ही पिता की जान का दुश्मन बन गया और बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पिता ग्रबेल तिर्की की हत्या कर दी थी. मृतक की पत्नी ने बेटे के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.