अररिया-गलगलिया रेल लाइन का PM मोदी करेंगे 15 सितंबर को उद्घाटन, सीमांचल के मुसलमानों ने जताया PM का आभार
सीमांचल के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 110 किलोमीटर लंबे गलगलिया-ठाकुरगंज-अररिया नए रेलखंड का उद्घाटन करेंगे. अररिया-गलगलिया रेल लाइन बिहार और पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाली एक अहम रेल लाइन है. यह रेल लाइन सफर करने और व्यापारिक हिसाब से भी काफी अहम है.
इस नई रेल लाइन के लिए सीमांचल के मुसलमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. आजादी के बाद पहली बार इस इलाके में ट्रेन आई है. पौआखाली स्टेशन पर अनवर, कुर्बान, शमसूल घूमने आए हैं. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में अनवर ने कहा कि हमने जो बात सपने में भी नहीं सोची थी वो पूरी हुई है. हम मोदी जी का धन्यवाद करते हैं. कुर्बान ने कहा कि बहुत लोग प्रधानमंत्री के बारे में कई तरह की बातें करते हैं लेकिन वो सिर्फ विकास का काम करते हैं. शमसूल ने कहा कि हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि अररिया के रास्ते किशनगंज तक हम रेल मार्ग के माध्यम से जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसके बनने से माल ढुलाई से लेकर तमाम चीजों में सुविधा होगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.