आजादी के आंदोलन से लेकर आपातकाल के मुश्किल दिनों तक… पीएम मोदी और अमित शाह ने ऐसे दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है, आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा कि हिंदी दिवस की आप सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. हिंदी केवल भाषा ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, भावनाओं और पहचान की आत्मा है. इस दिन हम यह संकल्प लें कि हिंदी के साथ-साथ सभी भारतीय भाषाओं को और समृद्ध बनाएंगे और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक गर्व से पहुंचाएंगे. आज पूरी दुनिया में हिंदी का बढ़ता सम्मान हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा की बात है.
गृहमंत्री अमित शाह ने भी 76 वें हिंदी दिवस की शुभकामनाए दीं. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस की आप सभी को बधाई. हिंदी आज केवल संवाद का साधन नहीं, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली हिंदी बल्कि तकनीक, विज्ञान और शोध की भाषा के रूप में भी उभर रही है. आजादी की लड़ाई से लेकर आपातकाल जैसे कठिन समय तक, इसने देशवासियों को एकजुट रखने का काम किया है. हिंदी सभी भारतीय भाषाओं को साथ लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है और आने वाले समय में विकसित भारत और भाषाई आत्मनिर्भरता की राह में भी अपनी अहम भूमिका निभाती रहेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.