बाल-बाल बचे BJP सांसद अनिल बलूनी! सामने भरभराकर गिरा पहाड़, वीडियो शेयर कर बताई उत्तराखंड की आपदा

उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ी राज्यों में इन दिनों कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर बादल फटने के कारण हालात खराब बने हुए हैं. आए दिन हो रहे लैंडस्लाइड ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. इसी लैंडस्लाइड के दौरान बीजेपी सांसद अनिल बलूनी भी बाल-बाल बचे हैं. उनके सामने ही पूरा पहाड़ भरभराकर गिर गया. हालांकि उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई लेकिन अगर वे आगे बढ़ते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखते ही देखते पहाड़ का मलबा सड़क पर जमा हो गया. इस दौरान सड़क पर कई वाहन भी मौजूद थे. हालांकि कोई वाहन इसकी चपेट में नहीं आया पाया, लेकिन इस तरह पहाड़ गिरने की घटना ने लोगों को डरा कर रख दिया है.

सांसद ने शेयर किया वीडियो

वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा कि उत्तराखंड में इस वर्ष आई भीषण अतिवृष्टि और भूस्खलन ने इतने गहरे घाव दिए हैं, जिन्हें भरने में बहुत समय लगेगा. कल शाम आपदा प्रभावित क्षेत्र में भूस्खलन का एक भयावह दृश्य आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं. यह दृश्य स्वयं बता रहा है कि हमारा उत्तराखंड इस समय कितनी भीषण प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है.

 

उन्होंने लिखा कि मैं बाबा केदारनाथ से सभी लोगों के सुरक्षित जीवन, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाली की मंगल कामना करता हूं. आपदा की इस घड़ी में जन जन की सेवा में लगे सभी अधिकारियों, NDRF SDRF के जवानों, प्रशासन और कठिन परिस्थितियों में भी सड़कों से मलबा हटाने वाले कर्मचारियों के सेवाभाव की सराहना करता हूं.

कई जगहों पर फट चुके बादल

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बादल फटने के कारण कई जगहों पर हालत खराब बने हुए हैं. बीते दिन देहरादून और आज चमोली में बादल फटने लोग खासे परेशान हो चुके हैं. कई इलाके ऐसे हैं जहां बादल फटने की घटना के कारण पहुंचना मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. तो वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि उनके घरों में पानी भर चुका है. ऐसे में कैसे घरों पर रहा जाए?

सीएम पुष्कर ने जताया दुख

चमोली में बादल फटने की घटना के कारण 10 से ज्यादा लोग लापता हैं. इस घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनपद चमोली के नंदानगर घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से आस पास के घरों को क्षति पहुंचने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. स्थानीय प्रशासन, व पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

इस संबंध में निरंतर प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.