घर की खुली खिड़कियों पर रहती नजर… चुपके से कर देते थे मोबाइल गायब; सूरत के चार चोरों की कहानी
गुजरात के सूरत जिले में इच्छापोर पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी घर की खिड़कियों पर रखे मोबाइल फोन को निशाना बनाते थे और पलक झपकते ही फोन को गायब कर फरार हो जाते थे. हाल के दिनों में इलाके में इस तरह की चोरी की वारदातें बढ़ गई थी. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उनकी तलाश में जुट गई.
मामला इच्छापोर पुलिस थाना क्षेत्र मोरा गांव का है. पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के दो मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रात के समय में घर की खिड़कीयों पर रखे मोबाइलों को आसानी से निशाना बनाते थे. इसके लिए वे इलाके की रेकी कर आस पास की लोकशन लेते थे और फिर मौका मिलते ही खिड़की के पास पहुंचकर खिड़की पर रखे मोबाइल को चुराकर फरार हो जाते थे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चोरों के पास से 11 मोबाइल बरामद किए है, जिसकी कीमत करीब 89,500 रुपये आंकी गई है. यहां रात के समय बंद घरों की खड़कियों से हाथ डालकर मोबाइल चोरी की वारदातें हो रही थीं. मामले पकड़े गए आरोपियों में प्रिंसकुमार संतोष भारती, उम्र 18 साल व अतुल संतोष गुप्ता, उम्र 24 साल और दो बाल किशोरों को भी हिरासत में लिया गया है. मामले में पुलिस ने अलग-अलग धारओं में शिकयतें दर्ज कर ली है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इच्छापोर पुलिस इंस्पेक्टर ने सर्वेलांस टीम ने काम पर लगाया. इसके बाद पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर हजीरा रोड एनटीपीसी ब्रिज के पास घूम रहे संदिग्धों को दबोचा. मामले में पुलिस जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और लोग भी तो शामिल नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.