भारत ने दिखाया बड़ा दिल, बॉर्डर पार कर आए पाकिस्तानी नागरिक को भेजा वापस

0

जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में सेना ने कई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. इसके बाद भी लगातार आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. गुरुवार को बीएसएफ ने भारतीय सीमा से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जिसका नाम मोहम्मद अकरम बताया गया. बाद में सेना ने अकरम से पूछताछ की. हालांकि जांच में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली. सेना ने औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, शुक्रवार को फ्लैग मीटिंग में उसे पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया

पहलगाम हमले और उसके बाद भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हैं. ऐसे में पाकिस्तानी नागरिक को सुरक्षित पाकिस्तान भेजना एक अच्छी पहल के तौर पर देखा जा रहा है. सीमा पर चल रहे तनाव के बावजूद यह कदम भारत-पाक संबंधों में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है.

फ्लैग मीटिंग के पाकिस्तान भेजा गया अकरम

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान निवासी मोहम्मद अकरम को 25 सितंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके आर एस पुरा सेक्टर से हिरासत में लिया गया था, जब वह अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय घुसपैठिए के पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई थी. बाद में उससे पूछताछ में पुष्टि हुई कि वह गलती से सीमा पार कर गया था.

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद, बीएसएफ ने पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क किया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शुक्रवार देर रात आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक फ्लैग मीटिंग में अकरम को चिनाब रेंजर्स को सौंप दिया.

आतंकियों और सेना में लगातार हो रही मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों के भीतर सेना और आतंकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है. इसी में पिछले दिनों एक जवान भी शहीद हो गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.