पर्यटन दिवस पर पटना में सेमिनार, वैश्विक स्तर पर बिहार टूरिज्म के प्रचार-प्रसार पर जोर
विश्व पर्यटन दिवस पर राजधानी पटना में बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. एक दिवसीय सेमिनार में बिहार में पर्यटन को लेकर गहन मंथन किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन का मकसद पर्यटन के क्षेत्र में बिहार को विशेष पहचान दिलाने की है. इस खास अवसर पर पटना एयरपोर्ट से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बिहार पर्यटन, पटना की ओर से गुलाब का एक-एक फूल भेंट किया गया.
पर्यटन जागरूकता को लेकर विचार-विमर्श
इस अवसर पर बिहार पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि सरकार बिहार के सभी ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने के साथ-साथ आधुनिक पर्यटन अवसंरचना को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है. साथ ही सेमिनार में पर्यटन के थीम पर्यटन और सतत् परिवर्तन” पर स्टेक होल्डर्स के साथ परिचर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान होटेलियर्स, उद्योग जगत से टूर ऑपरेटर, टूरिज्म एसोसिएशन के साथ पर्यटन जागरूकता बढ़ाने और छोटे-छोटे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज और संस्कृति में पर्यटन जागरूकता लाने पर विचार व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की स्वयं संचालित परिसंपत्ति प्री-पेड, टैक्सी काउंटर, पटना एयरर्पोट, एमभी कौटिल्या विहार जलयान, आकाशीय रज्जू पथ रोपवे, आकाशीय रज्जू पथ रोपवे राजगीर, मंदार बांका, प्रकाश कुंज एवं होटल में आने वाले पर्यटकों को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिन के लिए निर्धारित टैरिफ पर 10 फीसदी की छूट निगम की ओर से दिया गया. साथ ही बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पटना एयरपोर्ट से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को गुलाब का एक-एक फूल भेंट कर स्वागत किया गया.
पर्यटन सुविधाओं और प्रचार-प्रसार पर जोर
कार्यक्रम में पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ अफसरों, पर्यटन विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया. सेमिनार में वक्ताओं ने बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक पर्यटन केंद्रों और लोक कला की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि बिहार की पहचान सिर्फ ऐतिहासिक गौरव से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विविधता से भी जुड़ी है. नालंदा, राजगीर, वैशाली, पटना साहिब, बोधगया, और चंपारण के साथ-साथ अन्य पर्यटक केंद्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए आधुनिक पर्यटन सुविधाओं और प्रचार-प्रसार पर बल देने की आवश्यकता है.
पटना में आयोजित सेमिनार में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान, नरेंद्र कुमार (सीनियर मेंबर ऑफ नेशनल कमिटी एंड पास्ट चेयरमैन यूनिट या ऑर्गेनाइजेशन-कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री सीआईआई), सिद्धार्थ जैन (महाप्रबंधक, होटल ताज सिटी सेंटर, पटना), आतिश कुमार (महाप्रबंधक होटल रिजॉर्ट), प्रकाश चंद्र, (सचिव, टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार), शुभम कुमार, (संस्थापक बिंग हेल्पर फाउंडेशन एंड ब्रांड एंबेसडर नमामि गंगे बुडको,पटना) और अन्य लोग उपस्थित रहे.