अपार्टमेंट में मिला UK के नागरिक का शव, दवाईयों के ओवरडोज की आशंका
मध्य प्रदेश में इंदौर शहर के राउ थाना क्षेत्र स्थित गणेश एग्जॉटिका अपार्टमेंट से शनिवार को एक विदेशी नागरिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान यूनाइटेड किंगडम निवासी क्रिस्टोफैरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वह इंदौर में अपने दो विदेशी पार्टनरों के साथ स्टील का कारोबार कर रहे थे और पिछले कुछ समय से गणेश एग्जॉटिका में रह रहे थे. पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक लंबे समय से बीमार चल रहा था और लगातार दवाईयों का सेवन कर रहा था.
अपार्टमेंट की तलाशी में पुलिस को वहां से कई टेबलेट्स और मेडिकल स्टॉक भी मिला है. आशंका जताई जा रही है कि दवाईयों के ओवरडोज के चलते उनकी मौत हुई है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा. मृतक और उसके साथी कुछ समय पहले अगस्त में विदेश गए थे और हाल ही में इंदौर लौटे थे. यहां आने के बाद से ही मृतक की तबीयत ठीक नहीं थी. पड़ोसियों ने भी पुलिस को बताया कि क्रिस्टोफैरी बीमारियों के कारण अक्सर दवाइयों पर निर्भर रहते थे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से करवाने का निर्णय लिया है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह की अशंका या विवाद की संभावना को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है. राउ पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के दोनों विदेशी पार्टनरों से भी पूछताछ की जा रही है.
यूके दूतावास को दी गई जानकारी
यूनाइटेड किंगडम स्थित दूतावास को भी इस घटना की जानकारी दी गई है, ताकि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा सके. इस घटना ने इंदौर में रह रहे विदेशी नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी.