15 अमृत भारत एक्सप्रेस में से 13 अकेले इस राज्य को, रेलवे बोली- बन रही लोगों की पसंद
वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस रेल यात्रा का सुविधाजनक विकल्प बनती जा रही है. अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रा काफी किफायती भी है, इसलिए ये बहुत तेजी से लोगों की पसंद बनती जा रही है. ये दावा रेलवे बोर्ड ने किया है. रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि देश की आत्मनिर्भरता की जो भावना है, उसको अमृत भारत एक्सप्रेस मजबूती देती है.
ऑक्यूपेंसी में वंदे भारत को कड़ी टक्कर
इस वजह से ये ऑक्यूपेंसी में वंदे भारत को कड़ी टक्कर दे रही है. इस ट्रेन की सीटें 99-100 फिसदी फुल हो रही हैं. तकनीक के लिहाज से भी ये ट्रेन बहुत सुरक्षित है. रेलवे यात्रियों को ये ट्रेन एक विशेष सौगात है. इस ट्रेन से आम लोग 1000 किलोमीटर की यात्रा 500 रुपये में गैरवातानुकूलित श्रेणी में कर रहें हैं. ये एक एसी ट्रेन है. वर्तमान में देश भर में 12 अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है.
आज बिहार को मिलेगी तीन अमृत भारत एक्सप्रेस
इनमें से 10 ट्रेंने बिहार से चलती हैं. बिहार में आज तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या 15 हो जाएगी, जिनमें से 13 बिहार से चलेंगी. बिहार से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मुजफ्फरपुर-चरालपल्ली (हैदराबाद के पास), दरभंगा-मदार जंक्शन (अजमेर के करीब) और छपरा-आनंद विहार के बीच चलेंगी.
अमृत भारत भारतीय रेलवे की आधुनिकीकरण की मिसाल की तरह देखी जा रही है. ये ट्रेन किफायती ही नहीं है, बल्कि इसमें सेमी ऑटोमेटिक कपलर, फायर डिक्टेशन सिस्टम, सील्ड गैंगवे और टॉकबैक युनिट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं.