कौन है वो BJP प्रवक्ता, जिसने दी राहुल गांधी को धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र
केरल में एक टीवी चैनल पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को धमकी दी गई. कांग्रेस की मांग है कि भाजपा के पैनलिस्ट के तौर पर प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी पर विवादास्पद टिप्पणी की है, इस वजह से इन पर तुरंत केस दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव की राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कार्रवाई करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा.उन्होंने कहा कि अगर इनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसा माना जाएगा कि ये राहुल गांधी के खिलाफ सरकार की मिलीभगत है.
कौन है प्रिंटू महादेव?
प्रिंटू महादेव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य अध्यक्ष हैं. ABVP, आरएसएस की छात्र शाखा है. जो छात्रों से जुड़े मुद्दों पर काम करता है. प्रिंटू महादेव इसी से जुड़े हुए थे और छात्र जीवन में स्टूडेंट के मुद्दों पर काम किया. अभी वो बीजेपी के प्रवक्ता हैं और बतौर बीजेपी प्रवक्ता ही उन्होंने डिबेट में हिस्सा लिया. लेकिन, राहुल गांधी पर दी गई विवादित टिप्पणी की वजह से उनपर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. प्रिंटू ने एक मलयालम टीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी. बीजेपी नेता प्रिंटू महादेव ने लद्दाख हिंसा पर टीवी चैनल में डिबेट का हिस्सा थे. इसी समय उन्होंने ये बात कही.
कांग्रेस कार्य समिति ने की केस दर्ज की मांग
इस मामले पर कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य रमेश चेन्नीथला ने कहा कि पुलिस को तुरंत महादेव के खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए. बीजेपी के प्रवक्ता ने खुले तौर पर लोकसभा के विपक्षी नेता के खिलाफ मौत की धमकी दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि फिर भी पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली केरल पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज करने में हिचक रही है. जाहिर तौर पर पुलिस का केस न दर्ज करना बीजेपी और CPI(M) के बीच मिलीभगत को दिखा रही है. महादेव के खिलाफ बिना देर किए केस दर्ज किया जाना चाहिए.
के.सी. वेणुगोपाल ने क्या कहा?
कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता की तरफ ऐसी जहरीली बातें कहना न केवल राहुल गांधी की जान को तत्काल खतरे में डालता है.ये संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाली बुनियादी सुरक्षा गारंटी को भी कमजोर करता है. खासकर विपक्ष के नेता के लिए इस तरह की बयानबाजी और भी सुरक्षा की गांरटी को नकार रही है. वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने उनकी सुरक्षा को लेकर कई खतरे संबंधी पत्र लिखे हैं.