मौसी के साथ गया था 18 महीने का विष्णु, TV से मिली मौत की खबर
करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली में हुई भगदड़ के बाद जो कहानियां निकलकर आ रही हैं, वह सभी का दिल दहलाने वाली हैं. रैली में मची भगदड़ ने 40 लोगों की जान ले ली है. इन 40 लोगों में किशोरों और बुजुर्ग के साथ-साथ शिशु भी शामिल हैं. रविवार को हुए इस हादसे में मरने वालों में 18 महीने का हरि विष्णु सबसे छोटा था.
इस घटना के बाद से ही विष्णु के पिता अपने आंसू रोकने की कोशिश कर रहे हैं और उनकी मां जमीन पर बेसुध पड़ी हैं, ऐसा लग रहा है जैसे वो बोलने और सुनने में असमर्थ हों. विष्णु को उसकी मौसी अभिनेता विजय की रैली में ले गई थीं. बता दें, विष्णु की मौसी वेलुसामी नगर में रहती हैं. जहां करूर के वेलुसामी नगर में मुख्य सड़क पर भारी भीड़ जमा थी.
TV के जरिए मिली मौत की खबर
हिंदुस्तान टाइम्स से विष्णु की दादी जयश्री ने कहा, “हमारे परिवार के सभी सदस्य जो रैली में गए थे, सरकारी अस्पताल में हैं. मेरे पोते की यहीं मौत हो गई.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे बेटे ने मेरे पोते को टीवी पर देखा और तभी पता चला कि उसकी मौत हो गई है.”
रविवार को मैदान में बिखरे सैकड़ों जूते और पार्टी के झंडे उस भयानक मंजर की तस्वीर आज भी बयां कर रहे हैं. मारे गए 40 लोगों में 17 महिलाएं और नौ बच्चे थे. मृतकों में एक जोड़ा भी शामिल था जिसकी अक्टूबर में शादी होने वाली थी. एक दो साल की बच्ची की मां परिवार का इकलौता कमाने वाला और विष्णु जैसे बच्चे, इस दुनिया से चले गए हैं और पीछे बस परिवार वालों के लिए आंसू छोड़ गए हैं.
विजय की करूर रैली में भगदड़
अभिनेता विजय की करूर रैली में तब भगदड़ मच गई जब वह अपनी पिछली रैली से करीब 6 घंटे देरी से पहुंचे. जब तक वे रैली स्थल पर पहुंचे, तब तक 25 हजार से ज़्यादा लोगों की भीड़ पहुंच चुकी थी.
उनके आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और ये अवव्यवस्था भगदड़ में बदल गई. इसकी पीछे की वजह उनकी पार्टी तमिझागा वेत्री कझगम (TVK) का अपर्याप्त आयोजन और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मियों की कमी बताई जा रहा है.