CM सर, आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं, पार्टी के लोगों के साथ नहीं, करूर हादसे पर स्टालिन पर बरसे एक्टर विजय

0

पिछले हफ्ते तमिलनाडु के करूर में हुए एक्टर विजय की रैली में भगदड़ की वजह से 41 लोगों की मौत के बाद वहां पर सियासत तेज हो गई है. हादसे के बाद एक्टर विजय की पार्टी टीवीके के 2 पदाधिकारियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस बीच विजय ने बयान जारी कर कहा कि मैं करूर इसलिए नहीं गया क्योंकि इससे वहां पर असामान्य स्थिति पैदा हो सकती थी. मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री स्टालिन से कहा कि आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं लेकिन मेरी पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते.

अभिनेता से नेता बने तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के संस्थापक एक्टर विजय ने करूर में अपनी एक रैली में मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के कुछ दिन बाद आज मंगलवार को कहा, “मैंने करूर का दौरा नहीं किया क्योंकि इस वजह से वहां पर असामान्य स्थिति पैदा हो सकती थी. मैं जल्द ही आपसे (पीड़ितों और घायलों के परिवारों से) मिलूंगा.

किसी भी कार्रवाई का सामना करने को तैयारः विजय

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, “घटना का सच जल्द ही सामने आएगा” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह किसी तरह की कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं. करूर जिला राजधानी चेन्नई से करीब 400 किलोमीटर दूर है.

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कडगम (डीएमक) पर निशाना साधते हुए एक्टर विजय ने कहा, “मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में मुझसे बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन मेरी पार्टी के पदाधिकारियों को कोई नुकसान न पहुंचाएं. आप मेरे घर या मेरे ऑफिस आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, उनके खिलाफ नहीं. जल्द ही सारा सच सामने आ जाएगा.” उन्होंने यह भी दावा किया कि हादसे वाले दिन, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए, वह करूर से जल्दी निकल गए थे.

अभिनेता से नेता बने विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ पिछले हफ्ते 27 सितंबर को करूर जिले में हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार भी शामिल हैं.

आयोजकों ने पुलिस की बात नहीं मानीः सरकार

इस बीच टीवीके के करूर पश्चिम जिला सचिव मथियाझागन और करूर शहर के पदाधिकारी पौन राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

दूसरी ओर, तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया कि टीवीके की रैली में 10 हजार लोगों की अनुमानित भीड़ धीरे-धीरे दोगुनी हो गई. एक्टर विजय के पीछे आने वाले लोगों से कुल भीड़ 25 हजार से अधिक हो गई. सरकार ने बताया कि पुलिस ने टीवीके प्रमुख विजय से भारी भीड़ के चलते आयोजन स्थल से करीब 50 मीटर पहले रुक जाने की सलाह दी थी, लेकिन आयोजकों ने बात नहीं मानी.

SC के वर्तमान जज मामले की करें जांचः अनुराग ठाकुर

हादसे के पीड़ितों से परिजनों से मिलने गए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “करूर में आज 8 सदस्यीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल आया. जहां पर यह हादया हुआ वहां पर हम गए. हजारों लोगों के जूते-चप्पल अभी भी वहां पड़े हुए हैं, कई पेड़ तक टूटे हुए हैं, छतें टूटी पड़ी हैं और तारें टूटी पड़ी हैं. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कि किस प्रकार का मंजर उस समय रहा होगा. पास में ही 3 प्राइवेट अस्पताल थे लेकिन वहां पर घायलों को नहीं ले जाया गया बल्कि दूर स्थिति सरकारी अस्पताल में ले जाया गया.”

उन्होंने आगे कहा, “भीड़ को नियंत्रित करने के कोई कोशिश नहीं की गई, बहुत सी खामियां और स्थानीय प्रशासन और आयोजकों के द्वारा रही. प्रशासन और DMK की सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. वहीं TVK पार्टी ने जिस प्रकार से व्यवहार किया, वे भी दोषी हैं. हम सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा निष्पक्ष जांच चाहते हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.