दशहरे पर बिगड़ेगा मौसम? दिल्ली में बारिश, कई राज्यों में बदलेगा मिजाज

0

दक्षिण पश्चिम मानसून का वक्त जून से सितंबर माना जाता है. मानसून की विदाई हो चुका है. इस बार मानसून कई राज्यों पर अपना प्रभाव डाल गया. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, अक्टूबर की शुरुआत में मानसून की विदाई के बावजूद कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. दशहरे पर भी कई राज्यों में बारिश की संभावना है.

यूपी में बदला मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश में मंगलवार से मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने एक अक्टूबर से लेकर पांच अक्टूबर के बीच प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है. यानी दशहरे पर यूपी में मेघ बरसते दिखेंगे. आज पूर्वी और पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं बादल गरज और बिजली चमक सकती है. कई जिलों में मध्यम से हल्की बारिश की भी संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

बिहार में दशहरे पर बारिश की संभावना है. पूरे राज्य में दो-सात अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, इस दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आज भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल हल्की बारिश हो सकती है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है.

महाराष्ट्र में बारिश में आएगी कमी

दक्षिण पश्चिम मानसून महाराष्ट्र में जमकर बरसा है. राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं है. आज भी राज्य में बरसात होने की आशंका है. हालांकि 1 और 3 अक्टूबर तक (दशहरे के बीच) कोंकण के कुछ हिस्सों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बारिश में भारी कमी देखी जाएगी. मुंबई, ठाणे और उपनगरों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.

राजस्थान में दशहरे पर होगी तेज बारिश

राजस्थान के 16 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर 3 अक्टूबर तक जारी रह सकता है. दशहरे (2 अक्टूबर) पर भी तेज बरसात की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. दशहरे पर राजस्थान के 22 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में बारिश का दौर

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का दौर लौट आया है. उत्तराखंड में 1 से 2 अक्टूबर (दशहरे) के बीच भारी बारिश का दौर चल सकता है. 3 और 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

हिमाचल में दशहरे पर शुष्क रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश से 26 सितम्बर को मनसून के पूरी तरह से चले जाने के बाद मौसम साफ और सुहावना बना हुआ था. राज्य में 1 से 3 अक्तूबर तक मौसम के साफ व शुष्क रह सकता है. यानी दशहरे पर बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 4 से 6 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा और इस दौरान बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है.

इन राज्यों में भी बरसेंगे मेघ

गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के गंगा के विशाल मैदान, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 2 अक्टूबर (दशहरे) से शुरू होकर 5 तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 1, 2, 3 और 4 अक्टूबर को भारी बारिश की संभावना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.