ग्वालियर में लूट की कोशिश करने वाले का निकला जुलूस, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में अलंकार होटल के पास 26 सितंबर की रात को थोक किराना कारोबारी धर्मेंद्र गुप्ता को लूटने की कोशिश करने वाले अमन उर्फ ऋतिक गुर्जर को पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था।
उसने 26 सितंबर की रात व्यापारी धर्मेंद्र गुप्ता को कट्टे की नोंक पर लूटने की कोशिश की थी, लेकिन व्यापारी के विरोध करने पर ऋतिक भाग निकला था। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। पहले पुलिस नाका चंद्रवदनी में उसे पनाह देने वाले धर्मेंद्र कुशवाह के घर पहुंची। इसके बाद सुराग मिलने पर पुलिस अहमदाबाद पहुंची और ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घटना का री-क्रिएशन करने के लिए आरोपियों को अलंकार होटल के पास लेकर जाकर सीन ऑफ क्राइम को समझा।