महानवमी पर कन्या पूजन, CM मोहन ने चरण धोकर लिया आशीर्वाद
भोपाल: नवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर में मां दुर्गा की साधना की जाती है। जिसके बाद महानवमी के दिन कन्याओं का पूजन अर्चना कर प्रसाद खिलाया जाता है। महानवमी के इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपने आवास पर परंपरागत तरीके से पूजन अर्चना की। सीएम मोहन यादव ने कन्याओं को भोजन कराया। साथ ही पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया।
परंपरा के अनुसार, उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा बालिकाओं और नन्हें बटुकों के चरण पखारकर, तिलक लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर और भोजन परोसा। आरती उतारी, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।