लव स्टोरी का दर्दनाक अंत, किराए के मकान में युवक ने की हैरान कर देने वाली वारदात
देवास: देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवती की लाश किराए के मकान से बरामद हुई है। युवती वैशाली एवेन्यू कॉलोनी में रह रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। आरोपी युवक ने युवती के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।