आर.टी.ए. दफ्तरों में शुरू हुआ ये काम, 15 दिनों के भीतर सभी…

लुधियाना: पंजाब में लंबे समय से लंबित ड्राइविंग लाइसेंस मामलों को निपटाने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। अब राज्यभर के आर.टी.ए. दफ्तरों में ड्राइविंग लाइसेंस के बैकलॉग को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है।

विभाग का लक्ष्य है कि अगले 15 दिनों के भीतर सभी पुराने लाइसेंसों का डेटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से जिन लोगों के लाइसेंस रिकॉर्ड डिजिटल पोर्टल पर अपडेट नहीं थे, अब उनका काम तेजी से किया जा रहा है। इन सभी पुराने रिकॉर्ड्स को सारथी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि आगे चलकर नागरिकों को वेरिफिकेशन या नवीनीकरण में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

विभागीय निर्देशों के अनुसार, हर जिले के आर.टी.ए. और एस.डी.एम. दफ्तरों को पुरानी फाइलों को स्कैन कर 15 दिन के भीतर पोर्टल पर डालने के आदेश दिए गए हैं। लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, जालंधर और बठिंडा जैसे बड़े जिलों में इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग का कहना है कि यह कदम डिजीटल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में उठाया गया है। पुराने लाइसेंसधारक अब बिना आर.टी.ओ. दफ्तर के चक्कर लगाए ऑनलाइन अपने लाइसेंस की जानकारी या नवीनीकरण कर सकेंगे। साथ ही यह भी तय किया गया है कि जिन लाइसेंसों की वैधता समाप्त हो चुकी है, उन्हें नवीनीकरण के बाद स्वतः ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाएगा।

इस पहल से हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो अपने पुराने रिकॉर्ड के कारण नए लाइसेंस या रिन्यूअल में परेशानी झेल रहे थे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अगले दो सप्ताह में पूरा डेटा ऑनलाइन आने के बाद ड्राइविंग लाइसैंस से जुड़ी सभी सेवाएं 100 प्रतिशत डिजीटल हो जाएंगी।