मां को गाली देने पर युवक की हत्या… पड़ोसियों ने गलतफहमी में पीट-पीटकर मार डाला

0

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मनियर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पड़ोसियों ने एक युवक की हत्या कर दी. दरअसल, युवक मेले से आया था और अपनी मां से अभद्रता करते हुए अपशब्द कह रहा था. पड़ोसियों को लगा कि युवक उनकी मां को अपशब्द कर रहा है. जिससे नाराज होकर पड़ोसियों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

दरअसल मनियर थाना क्षेत्र के मनियर में एक युवक अपनी मां को गाली दे रहा था. पड़ोस में रहने वले एक परिवार को लगा कि युवक उनकी मां को गाली दे रहा है. बस इसी बात पर पड़ोसियों ने युवक की मुसल से पिटाई कर दी जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दमतोड़ दिया.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस का कहना है की युवक मेले में से आया और अपनी मां को गाली दे रहा था. पड़ोस के रहने वाले लोगों को लगा कि युवक उनकी मां को गाली दे रहा है और पड़ोसियों ने युवक की पिटाई कर दी, जिससे वो घायल हो गया. उसे पीएचसी पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान उसने रास्ते में दमतोड़ दिया. मृतक परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

क्या बोले मृतक के परिजन?

वहीं परिजनों का कहना है कि युवक अपनी पत्नी को गाली दे रहा था और पड़ोसियों को लगा की उनको गाली दे रहा है. बस इसी बात पर उन्होंने मुसल से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक चाची शायरा खातून ने कहा कि युवक अपनी पत्नी को गाली दे रहा था. लेकिन पड़ोसियों को लगा कि वो उन्हें गाली दे रहा इसी वजह से उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.