मध्य प्रदेश में प्रशासनिक उलटफेर, 24 IAS का ट्रांसफर, महिलाओं को बड़ा रोल
मध्य प्रदेश की सीएम मोहन यादव की सरकार ने राज्य में 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया. अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश मंगलवार को जारी किया गया. इसमें सात महिलाओं को जिलों की कमान सौंपी गई है. अब इसके साथ ही राज्य के 55 जिलों में 17 महिलाएं कलेक्टर हैं. यानी एक तिहाई जिलों की कमान महिलाओं के पास है.
इसी तरह से रीवा में प्रतिभा पाल, ग्वालियर में रूचिका चौहान, मंदसौर में अदिति गर्ग, आगर मालवा में प्रीति यादव, शाजापुर में ऋजु बाफना, बडवानी में जयति सिंह, खरगोन में भव्या मित्तल और झाबुआ में नेहा मीना जिलाधिकारी हैं. भिंड के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव हटा दिए गए हैं. भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से विवाद के बाद संजीव श्रीवास्तव हटा दिए गए हैं.
कलेक्टर और एमएलए में हो गई थी तनातनी
अब संजीव श्रीवास्वत को लोक निर्माण विभाग में अपर सचिव बनाए गए हैं. बता दें कि किसानों को खाद नहीं मिलने और रेत चोरी के कथित मामलों नरेंद्र सिंह कुशवाहा और संजीव श्रीवास्तव आमने-सामने आ गए थे. संजीव श्रीवास्तव ने भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को उंगली दिखा दी थी. इस पर पर विधायक ने मुक्का तान दिया था. ये विवाद भोपाल तक पहुंचा था.