नवरात्रि का व्रत खोलने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचते ही…
पंजाब में नवरात्रि का व्रत खोलने के बाद एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना फाजिल्का के अबोहर से सामने आया है, जहां 2 बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है। मृतक महिला की पहचान लक्ष्मी (उम्र 24 साल) के रूप में हुई है, जिसकी 5 साल पहले संदीप कुमार से शादी हुई थी।
बताया जा रहा है कि, महिला ने नवरात्रि के व्रत रखे थे और अष्टमी के बाद व्रत खोल लिया। रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे अबोहर सरकारी अस्पताल में रैफर कर दिया। इस दौरान अस्पताल में पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। रिपोर्ट आने का बाद ही मौत होने के असली कारणों का पता चल पाएगा।