Author: Om Giri

  • पंजाब से Vaishno Devi जाने वाली Vande Bharat Train को लेकर आई नई जानकारी, पढ़ें…

    पंजाब से Vaishno Devi जाने वाली Vande Bharat Train को लेकर आई नई जानकारी, पढ़ें…

    जालंधर: ट्रेनों की देरी के क्रम में विभिन्न ट्रेनों अपने निधार्रित समय से घंटों की देरी के साथ सिटी व कैंट स्टेशनों पर पहुंची जिसके चलते यात्रियों को लंबा इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा।

    इसी क्रम में 15707 आम्रपाली एक्सप्रैस जालंधर के अपने निधार्रित समय सुबह साढ़े 10 से 4 घंटे लेट रहते हुए दोपहर अढ़ाई बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची। रि-शैड्यूल होकर देरी से चलने वाली अमृतसर क्लोन स्पैशल 04651 करीब 10 घंटे लेट रही। वहीं, अमृतसर से वैष्णों देवी कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस 26405/ 26406 बुधवार को भी रद्द रही और 13 नवम्बर को भी रद्द रहेगी। इसी तरह 14504 वैष्णों देवी कालका व 22461 श्री शक्ति सुपरफास्ट रद्द रही।

    वहीं आपको बता दें कि रेलवे द्वारा फिरोजपुर कैंट से दिल्ली जंक्शन के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रैस संख्या 26462/26461 का संचालन किया गया है। इस नई सेवा का शुभारंभ 8 नवंबर को फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से किया जा चुका है।

  • आर.टी.ए. दफ्तरों में शुरू हुआ ये काम, 15 दिनों के भीतर सभी…

    आर.टी.ए. दफ्तरों में शुरू हुआ ये काम, 15 दिनों के भीतर सभी…

    लुधियाना: पंजाब में लंबे समय से लंबित ड्राइविंग लाइसेंस मामलों को निपटाने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। अब राज्यभर के आर.टी.ए. दफ्तरों में ड्राइविंग लाइसेंस के बैकलॉग को पूरा करने का काम शुरू कर दिया गया है।

    विभाग का लक्ष्य है कि अगले 15 दिनों के भीतर सभी पुराने लाइसेंसों का डेटा ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई सालों से जिन लोगों के लाइसेंस रिकॉर्ड डिजिटल पोर्टल पर अपडेट नहीं थे, अब उनका काम तेजी से किया जा रहा है। इन सभी पुराने रिकॉर्ड्स को सारथी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि आगे चलकर नागरिकों को वेरिफिकेशन या नवीनीकरण में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

    विभागीय निर्देशों के अनुसार, हर जिले के आर.टी.ए. और एस.डी.एम. दफ्तरों को पुरानी फाइलों को स्कैन कर 15 दिन के भीतर पोर्टल पर डालने के आदेश दिए गए हैं। लुधियाना, अमृतसर, पटियाला, जालंधर और बठिंडा जैसे बड़े जिलों में इस प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। विभाग का कहना है कि यह कदम डिजीटल ट्रांसपोर्ट सिस्टम को पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाने की दिशा में उठाया गया है। पुराने लाइसेंसधारक अब बिना आर.टी.ओ. दफ्तर के चक्कर लगाए ऑनलाइन अपने लाइसेंस की जानकारी या नवीनीकरण कर सकेंगे। साथ ही यह भी तय किया गया है कि जिन लाइसेंसों की वैधता समाप्त हो चुकी है, उन्हें नवीनीकरण के बाद स्वतः ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाएगा।

    इस पहल से हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो अपने पुराने रिकॉर्ड के कारण नए लाइसेंस या रिन्यूअल में परेशानी झेल रहे थे। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि अगले दो सप्ताह में पूरा डेटा ऑनलाइन आने के बाद ड्राइविंग लाइसैंस से जुड़ी सभी सेवाएं 100 प्रतिशत डिजीटल हो जाएंगी।

  • Medical Store मालिकों को जारी हुई बड़ी चेतावनी, ना मानने वालों के खिलाफ…

    Medical Store मालिकों को जारी हुई बड़ी चेतावनी, ना मानने वालों के खिलाफ…

    जीरकपुर : जीरकपुर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कई अधिकारियों, विशेषज्ञों और बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर मालिकों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य दवाइयों की बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करना, नियमों की जानकारी देना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखना रहा। बैठक में जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी जसबीर प्रताप सिंह, जिला ड्रग कंट्रोल अफसर जैजैकार सिंह, एम.डी.सी.ए. प्रधान अमरदीप सिंह, सचिव विक्रम ठाकुर, जी.सी.ए. प्रधान पुनीत कुमार, सचिव राजीव चाठली और ट्राईसिटी चेयरमैन अमरदीप सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।

    अधिकारियों ने मेडिकल स्टोर मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दवाइयों की बिक्री से संबंधित सभी रिकॉर्ड का सही और पूरा रखरखाव अनिवार्य है। उन्होंने शेड्यूल-एच1 दवाइयों की बिक्री को लेकर सख्त हिदायतें जारी करते हुए कहा कि ये दवाइयां केवल डॉक्टर की वैध और हस्ताक्षरित पर्ची पर ही बेची जा सकती हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मेडिकल स्टोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान यह भी ज़ोर दिया गया कि मरीजों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    भविष्य में भी जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
    एम.डी.सी.ए. और जी.सी.ए. के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि केमिस्टों को समय-समय पर नई जानकारी मिलती रहे और दवा बिक्री प्रणाली को और अधिक सुव्यवस्थित एवं जिम्मेदार ढंग से चलाया जा सके।

  • पंजाब में 17-18 नवंबर को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, लोगों को होगी परेशानी

    पंजाब में 17-18 नवंबर को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, लोगों को होगी परेशानी

    जालंधर: पनबस-पी.आर.टी.सी. ठेका कर्मचारी यूनियन की मांगों को लेकर सरकार के चल रहे मतभेद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे, जिसके चलते बार-बार बसों का चक्का जाम हो रहा है और यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। इसी क्रम में यूनियन ने घोषणा की है कि 17 नवम्बर को किलोमीटर स्कीम की बसों संबंधी टैंडर खुलते ही पंजाब में सरकारी बसों का चक्का जाम किया जाएगा।

    आज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की एक मीटिंग वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई जिसमें वक्ताओं द्वारा अपना विरोध जताया गया। मीटिंग के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यूनियन के प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल व महासचिव शमशेर सिंह ढिल्ली ने कहा कि आज की मीटिंग में हमेशा की तरह मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन कोई पक्का हल नहीं निकाला गया, जिसके चलते वह संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार एक अहम मीटिंग में 1 माह के दौरान मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब कई माह बीत जाने के बावजूद मांगों का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि निजी बस कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किलोमीटर स्कीम के तहत नए टैंडर निकाले गए हैं, इसके विरोध में यूनियन द्वारा बार-बार विरोध किया जा रहा है। पिछली बार विभाग द्वारा टैंडरों को रद्द कर दिया गया और अब 17 नवम्बर को टैंडर खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 17 नवम्बर को टैंडर खुलते ही पंजाब भर में यूनियन से संबंधित कर्मचारी बसों का चक्का जाम कर देंगे। इसी क्रम में 17 नवम्बर को बाद दोपहर 2 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के दफ्तरों व सरकारी आवासों के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि 18 नवम्बर को पक्का मोर्चा लगाते हुए चंडीगढ़ में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा जोकि मांगों का हल होने तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इसी के अन्तर्गत वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर होंगे। इस मौके वरिष्ठ उप-प्रधान हरकेश कुमार विक्की ने कहा कि ठेकेदारी प्रणाली को तुरंत बंद किया जाए और कर्मचारियों को पक्का किया जाए। इस मौके ज्वाइंट सचिव जगतार सिंह ने कहा कि विभाग में पहले से ही कर्मचारियों की

  • Jalandhar में आज लगेगा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद

    Jalandhar में आज लगेगा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद

    जालंधर: जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, 13 नवम्बर को विभिन्न डिवीजनों के अन्तर्गत दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

    इसी क्रम में टांडा रोड बिजली घर से चलते 11 के.वी. होशियारपुर रोड, चक्क हुसैना फीडर के अन्तर्गत आते हरदियाल नगर, हरदीप नगर, गुलमर्ग कालोनी, गुलमोहर कालोनी, जज नगर, अंबिका कालोनी, चक्क हुसैना, संतोख पुरा, नीवीं अबादी, विनय नगर, लंबा पिंड चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, चक्क हुसैना, होशियारपुर रोड व आसपास के इलाके सुबह 11 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे। 66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. जालंधर कुंज की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी, इससे जालंधर विहार, जालंधर कुंज, ग्रीन फील्ड व आसपास के इलाके बंधित रहेंगे।

  • युवती ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    युवती ने की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

    जालंधर : जालंधर में एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जालंधर की ग्रोवर कालोनी में लड़की ने सुसाइड कर लिया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं लड़की की मौत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की छानबीन जारी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस द्वारा घटना की जांच जारी है।

  • उत्तरी छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठंड, तीन दिनों तक रहेगा शीतलहर का असर

    उत्तरी छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ी ठंड, तीन दिनों तक रहेगा शीतलहर का असर

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 12 से 15 नवंबर तक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों के एक-दो हिस्सों में तीव्र शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।

    वहीं, जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जिलों में भी ठंडी हवाएं असर दिखा सकती हैं। रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम 13.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 1.5 और 4.1 डिग्री कम रहा। प्रदेश में सबसे ठंडी जगह अंबिकापुर रही, जहां तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जगदलपुर में सबसे ज्यादा 30.2 डिग्री तापमान रहा।

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्धारित कर दी जमीन की दरें, भूमि निर्धारण को लेकर नया आदेश जारी

    छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्धारित कर दी जमीन की दरें, भूमि निर्धारण को लेकर नया आदेश जारी

    रायपुर : राज्य सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया आदेश जारी किया है। राजस्व विभाग की ओर से 13 बिंदुओं में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें नगर निगम सीमा, ग्रामीण क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि की दरें तय की गई हैं।

    कृषि भूमि को आवासीय या औद्योगिक प्रयोजन के लिए डायवर्ट

    यदि कोई व्यक्ति कृषि भूमि को आवासीय या औद्योगिक प्रयोजन के लिए डायवर्ट करता है, तो अब उसे राजस्व संहिता की धारा 258 की उपधारा के अंतर्गत पुनः निर्धारण कराया जा सकेगा।

    प्रीमियम की दरों में भी संशोधन

    इसके साथ ही प्रीमियम की दरों में भी संशोधन किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार का यह निर्णय प्रदेश में भूमि उपयोग परिवर्तन की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। राजस्व विभाग ने सभी कलेक्टरों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

  • छत्तीसगढ़ में 13 दिनों में नौ दवाओं के बैच मिले अमानक, अब पैकिंग पर बार कोड लगाना अनिवार्य

    छत्तीसगढ़ में 13 दिनों में नौ दवाओं के बैच मिले अमानक, अब पैकिंग पर बार कोड लगाना अनिवार्य

     रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में सप्लाई हो रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। बीते 13 दिनों में जांच के दौरान नौ दवाओं के बैच अमानक मिले हैं। स्वास्थ्य संस्थानों से इन्हें वापस मंगाकर अस्थायी रूप से रोक लगाई गई है। तीन दवाओं पर तीन वर्षों के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है और कंपनियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। संभवत: हर माह दवाओं के बैच अमानक मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नई व्यवस्था लागू की है।

    अब दवा कंपनियों को अपनी दवाओं की पैकिंग (कार्टन) पर क्यूआर कोड (जीएस-1 सिस्टम) लगाना अनिवार्य होगा। इस कोड को स्कैन करते ही दवा का नाम, निर्माण कंपनी, निर्माण तिथि, बैच नंबर, लाइसेंस डिटेल और एक्सपायरी डेट की पूरी जानकारी मोबाइल पर दिखाई देगी। सीजीएमएससी के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था करीब 1,800 प्रकार की दवाओं पर लागू की गई है और इसे कॉर्पोरेशन की ई-टेंडर नीति में भी शामिल किया गया है।

    नई प्रणाली से नकली, अमानक और एक्सपायरी दवाओं की सप्लाई पर रोक लगेगी तथा दवा वितरण और स्टाक प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ेगी। दवा कंपनियां स्वयं उत्पादों पर कोडिंग का कार्य करेंगी। यह पहल राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

    ये दवाएं मिली हैं अमानक

    महासमुंद जिले के तीन अस्पतालों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से तीन माह के लिए बाहर कर दिया गया है। इन अस्पतालों में महासमुंद का महानदी, पिथौरा का सेवा भवन और सरायपाली का अंबिका अस्पताल शामिल है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आई नागेश्वर राव ने बताया कि तीन अस्पतालों को योजना से निलंबित करदिया गया है।

    योजना अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में पात्रता अनुसार मरीजों को निर्धारित पैकेज के तहत निश्शुल्क इलाज दिया जाता है। यदि कोई अस्पताल आयुष्मान कार्ड से निश्शुल्क इलाज करने से मना करता है, तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 104 पर या लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय व खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में की जा सकती है।

    ये दवाएं मिली हैं अमानक

    • कैल्शियम (एलिमेंटल) विद विटामिन डी-थ्री टैबलेट और एलबेंडाजोल टैबलेट
    • हेपारिन सोडियम आइयू/एमएल इंजेक्शन आईपी
    • बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट
    • आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन
    • मेटफार्मिन 500 एमजी और ग्लैमपिराइड दो एमजी सस्टेंड रिलीज टैबलेट
    • ओफ्लैक्सासीन और ओर्निडजोल

  • मसाज कराने गए दो तहसीलदारों को युवकों ने पीटा, छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना

    मसाज कराने गए दो तहसीलदारों को युवकों ने पीटा, छत्तीसगढ़ के कोरबा की घटना

    कोरबा। ब्यूटी पार्लर गए दो तहसीलदारों की छह युवकों ने पिटाई कर दी। घटना में दोनों तहसीलदार के सिर में गंभीर चोंटे आईं। मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। फरार दो आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपितों का दोनों तहसीलदार के ड्राइवर से पार्किंग को लेकर विवाद हो रहा था, जिस पर समझाइश देने बाहर निकले थे।

    मंगलवार रात नौ बजे के बीच दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर (सेलून) गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि पटवारी त्रिलोक सोनवानी ने वहां नस और हाथ-पैर दर्द के लिए अच्छी मालिश करने की जानकारी दी थी। इसलिए मालिश कराने दोनों अलग- अलग गाड़ियों से गए थे। इसी दौरान वहीं कुछ युवक आए और वहां उपस्थित चालकों के साथ विवाद करने लगे।

    6 युवकों ने दोनों तहसीलदार पर किया हमला

    विवाद बढ़ने पर दोनों तहसीलदार दुकान से बाहर आए और युवकों को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई। छह युवकों ने दोनों तहसीलदार पर हमला कर दिया। मारपीट होने पर स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तहसीलदार को पहचान लिया, तब जानकारी मिलते ही युवक वहां से भाग निकले।

    दोनों घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी के अनुसार पकड़े गए आरोपित में कुसमुंडा क्षेत्र के पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी हितेश सारथी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।